आरोपित को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस, हिरासत में लिये गये दोनों से पूछताछ जारी
Advertisement
तीसरे की गिरफ्तारी के बाद खुलेगा राज
आरोपित को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस, हिरासत में लिये गये दोनों से पूछताछ जारी आरा/पीरो : पीरो के इब्राहीमपुर में गोली मारकर युवक की हत्या करने के मामले में हिरासत में लिए गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई खुलकर स्पष्ट मामला सामने नहीं आया है. दोनों आरोपित पुलिस […]
आरा/पीरो : पीरो के इब्राहीमपुर में गोली मारकर युवक की हत्या करने के मामले में हिरासत में लिए गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई खुलकर स्पष्ट मामला सामने नहीं आया है. दोनों आरोपित पुलिस को तीसरे आरोपित का नाम बता रहे हैं,इसके पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पायेगा. पुलिस उसे गिरफ्तार करने को लेकर उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि सूत्रों की मानें तो इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
दबी जुबान से लोग कई तरह की बातें कह रहे हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. घटना के बाद प्रदीप के घर में कोहराम मच गया है. मृतक प्रदीप के बड़े भाई मुन्ना यादव द्वारा दिये गये बयान में बताया गया है कि जब प्रदीप देर शाम तक घर लौट कर नहीं आया तो उसका बड़ा भाई उसे ढूंढ़ने के लिए घर से बाहर निकला. घर से कुछ ही दूर पर गया तो देखा कि तीन लोग उसके साथ झगड़ा कर रहे हैं. जब तक वह मौके पर पहुंचता तब तक तीनों गोली मारकर भाग चुके थे. इसके पहले वह कुछ समझता अपने भाई को किसी तरीके से वहां से उठाकर अस्पताल लाया तब तक काफी देर हो चुकी थी.
पकड़े गये आरोपियों ने बताया बात-बात में चल गयी गोली: हिरासत में लिये गये आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस क्लू हाथ नहीं लगा है. हालांकि पूछताछ के क्रम में आरोपित एक ही बात का रट लगा रहे हैं कि बात-बात में ही गोली चल गयी है. घटना का कारण तीसरे आरोपित के पकड़े जाने के बाद ही खुलेगा. हालांकि पुलिस आरोपियों पर लगातार दबिश बनाकर घटना के कारणों का पता लगाने के प्रयास में लगी हुई है.
मृतक की पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़, रो-रो कर हुआ बुरा हाल: थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के इब्राहिमपुर मुहल्ला निवासी ददन सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ चुन्ना की हत्या के बाद उसके परिवार में मातम का माहौल कायम है. मृतक ददन सिंह के दो पुत्रों में छोटा था. प्रदीप का विवाह महज पांच साल पहले नोखा थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में ममता देवी के साथ हुआ था. मृतक प्रदीप के दो बच्चे राजा व काजल है, जो अभी यह भी समझने लायक नहीं हैं कि उनके पिता के साथ क्या हुआ है. ये दोनों अबोध बच्चे मां सहित परिवार के अन्य लोगों को रोते बिलखते देख एकटक उनकी ओर निहारते दिखे. इधर, कम उम्र में ही पति को खो देने के गम में ममता का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि प्रदीप की मां शारदा देवी बेटे को खो देने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. परिवार के अहम सदस्य के असमय चले जाने से दूसरे सदस्य भी मर्माहत दिखे. इस घटना से मृतक के भाई मुन्ना सहित अन्य लोगों आंखों से निकलते आंसू वहां मौजूद लोगों को भी गमगीन किये हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement