घर में घुस कर 50 हजार की संपत्ति पर किया हाथ साफ
छत के सहारे घर में घुसे थे चोर चरपोखरी : थाना क्षेत्र के कसमरियां गांव में रविवार की रात चोर छत के सहारे घर में घुस गये और 50 हजार से अधिक का सामान समेट कर चलते बने. महिलाओं को घर में बंद कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात […]
छत के सहारे घर में घुसे थे चोर
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के कसमरियां गांव में रविवार की रात चोर छत के सहारे घर में घुस गये और 50 हजार से अधिक का सामान समेट कर चलते बने. महिलाओं को घर में बंद कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात की जानकारी घर वालों को सुबह में हुई, तो सबके होश उड़ गये. चारों ने कसमरियां गांव के डब्ल्यू सिंह के घर में घुसकर लगभग 50 हजार मूल्य के गहने कपड़े चुरा ले गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गृहस्वामी डब्ल्यू सिंह धान की रखवाली करने के लिए अपने खलिहान में सोये हुए थे. घर में महिलाएं ही थीं. रविवार की रात चोर घर में छत के सहारे घुस गये और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया.
इसके बाद आसानी से घर में रखे बक्से, ब्रीफकेस, कपड़े और पैसे चुरा कर ले गये. गृहस्वामी के बयान पर स्थानीय थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. वहीं ठकुरी पंचायत की सरपंच मणि देवी ने चोरी की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.