दबंगई . कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव की घटना, स्थिति गंभीर
Advertisement
छेड़खानी से परेशान महिलाएं और छात्राओं ने हाईवे पर लगाया जाम
दबंगई . कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव की घटना, स्थिति गंभीर घर में घुस कर मारपीट व फायरिंग करने का भी लगाया आरोप आरा-पटना हाईवे को सोमवार की शाम चार बजे कर दिया जाम पुलिस में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई तो भड़का गुस्सा उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह भी फंसी […]
घर में घुस कर मारपीट व फायरिंग करने का भी लगाया आरोप
आरा-पटना हाईवे को सोमवार की शाम चार बजे कर दिया जाम
पुलिस में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई तो भड़का गुस्सा
उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह भी फंसी जाम में मची रही अफरातफरी
आरा/कोईलवर : थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव में मनचलों द्वारा कई दिनों से महिलाओं व बच्चियों से छेड़खानी से अजीज लोगों का गुस्सा अंततः फूट पड़ा. सोमवार की शाम चार बजे तकरीबन पांच सौ की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चियों ने नेशनल हाईवे 30 को सकड्डी के समीप जामकर दिया. सकड्डी चौक पर लोगों ने जमकर अागजनी की. इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गयी. जाम हटाने पहुंचे थानेदार व डीएसपी की बातों को भी लोगों ने अनसुना कर दिया.
पुलिस के साथ भी लोग उलझ गये और नारेबाजी करने लगे.
जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पिछले कई दिनों से मनचले स्कूल, ट्यूशन और बाजार जाने वाली लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे, इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की गयी थी. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि सोमवार दोपहर दो दर्जन से ज्यादा बाइक सवार मनचले मुंह पर रुमाल बांध कुछ लोगों के घर में घुस हो हंगामा कर घरों में ईंट पत्थर फेंकने लगे और बदतमीजी करने लगे. इसमें कई लोगों को हल्की चोट भी आयी है. महिलाओं ने बताया कि मनचलों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गयी है. हालांकि फायरिंग की आधिकारिक पुष्टि नहीं है.आक्रोशित जामकर्ताओं ने बताया कि मनचले स्थानीय एक जनप्रतिनिधि की सह पर इस तरह की हरकतों को अंजाम देते हैं. एसपी अवकाश कुमार के आश्वासन के बाद लगभग चार घंटे बाद जाम समाप्त हुआ.
जाम से वाहनों की लग गयी लंबी कतार, रूट बदल कर जाना पड़ा : इधर जाम को ले नेशनल हाईवे 30 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कई वाहन जमीरा-चांदी-कोईलवर के रास्ते अपने अपने गंतव्य पर पहुंचे. शाम चार बजे से हुए जाम में उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह भी फंसी. बाद में उन्हें भी रूट बदल कर जाना पड़ा. वह आरा से पटना की ओर जा रही थीं.
बोले अधिकारी
मामला संज्ञान में आया है. इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और बहुत जल्द कार्रवाई की जायेगी. असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. 24 घंटे के अंदर शरारती तत्वों को चिह्नित कर गिरफ्तारी की जायेगी.
अवकाश कुमार, एसपी
कहानी बयां करते फफक पड़ीं छात्राएं
जाम स्थल पर जुटी छात्राएं घटना की कहानी बयां करते-करते फफक पड़ीं. जाम कर रहे लोगों में मौजूद राजकीय मध्य विद्यालय सकड्डी की दर्जनों छात्राओं ने बताया कि प्रतिदिन स्कूल व ट्यूशन जाने-आने के समय मनचलों द्वारा भद्दी गालियां देते हुए फब्तियां कसी जाती है. कई कई बार आपत्तिजनक हरकतें भी की जाती है, इसका विरोध करने पर मारने-पीटने की धमकी दी जाती है. छेड़खानी की घटना का बयान करते स्कूली छात्राएं रो पड़ीं. इससे लोगों का गुस्सा उग्र हो गया.
कहानी बयां करते फफक पड़ीं छात्राएं
जाम स्थल पर जुटी छात्राएं घटना की कहानी बयां करते-करते फफक पड़ीं. जाम कर रहे लोगों में मौजूद राजकीय मध्य विद्यालय सकड्डी की दर्जनों छात्राओं ने बताया कि प्रतिदिन स्कूल व ट्यूशन जाने-आने के समय मनचलों द्वारा भद्दी गालियां देते हुए फब्तियां कसी जाती है. कई कई बार आपत्तिजनक हरकतें भी की जाती है, इसका विरोध करने पर मारने-पीटने की धमकी दी जाती है. छेड़खानी की घटना का बयान करते स्कूली छात्राएं रो पड़ीं. इससे लोगों का गुस्सा उग्र हो गया.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ थी नाराजगी विरोध में लगे नारे
इधर जाम की सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी मौके पर पहुंच जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर डटे रहे और कोईलवर थाना हाय-हाय के नारे लगाने लगे. सदर एसडीपीओ संजय कुमार के जाम स्थल पहुंचने पर भी जाम नहीं हटा. आक्रोशित लोग डीएम व एसपी को बुलाने व दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement