अज्ञात वाहन के धक्के से अधेड़ की मौत

आरा/जगदीशपुर : आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जगदीशपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 1:30 AM

आरा/जगदीशपुर : आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जगदीशपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी जलेश्वर चौधरी का 42 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र चौधरी बताया जा रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग गया. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. बताया जा रहा है

कि मृतक नारायणपुर गांव के समीप किसी गाड़ी से उतर कर अपने गांव परसिया जा रहा था, तभी आरा की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. हादसे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय विधायक रामविसुन सिंह लोहिया तथा अन्य लोगों की सहायता से उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.

Next Article

Exit mobile version