बजट को किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा

आम बजट को लेकर सराहना और आलोचनाओं के बीच दिन भर चर्चा करते रहे शहरवासी lमोबाइल व टीवी के दाम में बढ़ोतरी होने से निराशा lनागरिकों के लिए मेडिक्लेम का कदम सराहनीय lमहिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की घोषणा से हर्ष चाय की चुस्की के साथ बजट पर लाइव चर्चा आम बजट को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 5:20 AM

आम बजट को लेकर सराहना और आलोचनाओं के बीच दिन भर चर्चा करते रहे शहरवासी

lमोबाइल व टीवी के दाम में बढ़ोतरी होने से निराशा
lनागरिकों के लिए मेडिक्लेम का कदम सराहनीय
lमहिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की घोषणा से हर्ष
चाय की चुस्की के साथ बजट पर लाइव चर्चा
आम बजट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी. हर कोई बजट को अपनी उम्मीदों के अनुरूप देखना चाहता था. सभी को लग रहा था कि बजट उनके सपनों का बजट होगा. इसे लेकर लोग इंतजार कर रहे थे कि कब बजट पेश होगा. वहीं बजट पेश होते ही लोगों के बीच बजट की खूबियों व खामियों पर चर्चा शुरू हो गयी. चाय की चुस्की के बीच लोग बजट की बारीकियों पर चर्चा करने लगे. गोला मुहल्ला मोड़ के समीप चाय की दुकान पर तो बकायदा लोग टीवी पर बजट का लाइव देखने के साथ लाइव चर्चा भी की. वहीं पकड़ी चौक पर शिवमंदिर के पीछे चाय व पान की दुकान पर चर्चा का बाजार बजट को लेकर गर्म रहा. लोग एक दूसरे से बजट पर चर्चा कर रहे थे और बजट की जानकारी भी अपने साथियों से ले रहे थे. शहर के कई गली-मुहल्लों में बजट की चर्चा आम हो गयी थी.
वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट की बातों पर लोग अपनी-अपनी राय देने से पीछे नहीं रह रहे थे. व्यवसायी वर्ग अपने अनुसार. किसान अपनी तरफ बजट का आकलन कर रहे थे, तो अधिवक्ता अपने तरह से बजट का आकलन करने में मशगूल नजर आये. शहर के पकड़ी चौक, गोपाली चौक, नवादा, स्टेशन, शीशमहल चौक, चंदवा मोड़, बाजार समिति, अनाईठ, रामगढ़िया, जेल रोड सहित कई जगहों पर बजट चर्चा और बहस का विषय बना हुआ था.
आरा : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आम बजट वर्ष 2018-19 पेश कर दिया है. इसमें पिछले बजट की तुलना में कई तरह के बदलाव किये गये हैं. कुछ क्षेत्रों में रियायत दी गयी है. वहीं कुछ क्षेत्रों में टैक्स बढ़ाया गया है. कृषि के क्षेत्र में कई रियायतों की घोषणा की गयी है. वहीं नौकरी पेशा लोगों को भी थोड़ी राहत दी गयी है. हालांकि टैक्स स्लैब में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है, पर स्टैंडर्ड डिडक्सन में 40 हजार की छूट दी गयी है. पेट्रोल व डीजल के दाम भी घटाये गये हैं. इससे महंगाई पर थोड़ी राहत मिलने की संभावना जतायी जा रही है. वर्ष 2019 के आम चुनाव के पहले का मोदी सरकार का यह अंतिम पूर्ण बजट है.
बजट को लेकर जिलेवासियों में कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. एक तरफ सत्ता पक्ष के नेताओं ने जहां बजट को संतुलित व गरीबों के हित में बताया. वहीं विरोधी दल के नेताओं ने इसे गरीब विरोधी बजट बताया. बजट को लेकर कहीं खुशी, तो कहीं गम का माहौल है. किसानों के चेहरों पर सुकून है. वहीं नौकरी पेशा वालों को भी गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष राहत मिली है. बजट में कई चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. जबकि कई क्षेत्र में कीमत घटायी गयी है. बजट पर हर तरफ चर्चा हो रही है. चाय की दुकानों से लेकर चौक-चौराहों तक लोग बजट से नफा-नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.
कुछ लोग इसे ऐतिहासिक बजट बता रहे हैं, तो कुछ लोग बजट को असंतुलित बता रहे हैं.
सुबह से ही घरों में टीवी से चिपक गये थे लोग : बजट देखने के लिए सुबह से ही लोग घरों में टीवी से चिपके हुए थे. जैसे ही केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करना शुरू किया, लोग पूरी तरह टीवी स्क्रीन पर केंद्रित हो गये. इतना ही नहीं, जब तक बजट की कार्रवाई चली लोग अपने घरों में टीवी से चिपके रहे. बजट को लेकर महिलाएं भी पीछे नहीं थीं. टीवी देखने में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही थी. सभी घरों में टीवी चल रहे थे. वहीं टीवी देखने के दौरान चर्चा भी चल रही थी.
विकास की घोषणाओं से आने वाले समय में गांव होगा बेहतर
बजट पर लोगों की राय
बजट से हर वर्ग को सरकार ने संतुष्ट करने का प्रयास किया है, लेकिन यह बजट ज्यादा दूर्दशी नहीं है. हालांकि कई क्षेत्रों में बजट में बेहतर करने के लिए प्रयास किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जो घोषणाएं की गयी हैं वह आने वाले समय के लिए काफी बेहतर साबित होंगे.
प्रो कामिनी सिन्हा, प्राचार्या
बजट कई मामलों में युवाओं एवं बेरोजगारों के हित में है. सरकार ने बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए कई घोषणाएं की हैं. युवाओं को बेहतर संस्थान देने के साथ आधुनिक तंत्र से जोड़ने की जो घोषणा हुई है. वह काफी सराहनीय है. उच्च शैक्षणिक संस्थान की घोषणा बिहार में नहीं होने पर थोड़ा मलाल जरूर है.
ज्योति कुमारी, छात्रा
जट में युवाओं के लिए कुछ खास नहीं किया गया है. बेरोजगार युवकों को ध्यान में रख कर रेलवे में भी व्यवस्था दी जानी चाहिए थी. बिहार के लिए तो कोई खास घोषणा की ही नहीं गयी है. इस बजट में बिहार की उपेक्षा हुई है. बजट को सबके लिए ध्यान में रख कर घोषणा की जाने चाहिए थी.
नम्रता पांडेय, छात्रा
यूथ्स मार्केट बेस्ट ट्रेनिंग की जो घोषणा की गयी है वह युवा वर्ग के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इससे युवाओं को कई अवसर मिलेंगे. युवा वर्ग और शिक्षा के माहौल को बेहतर करने के लिए बजट में कई घोषणा की गयी है. युवाओं को फायदा मिलेगा और बेहतर विकास भी देश का होगा.
नूर फातिमा, छात्रा
केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें सबको संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है. हालांकि बेहतर रोजगार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इसके लिए सरकार को बजट में व्यवस्था करनी चाहिए थी. देश में युवाओं के लिए रोजगार की काफी कमी है. बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है.
शिवानी, छात्रा
बजट से लोगों को बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन कुछ क्षेत्रों में फायदा मिलेगा. हर वर्ग के लोगों को बजट के माध्यम से संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है. सीनियर सिटीजन के संबंध में कुछ घोषणा केंद्र सरकार ने किया है, जो काफी सराहनीय है. बुजुर्गों को इसका काफी लाभ मिलेगा. उच्च शैक्षणिक संस्थान की घोषणा बिहार में नहीं होने पर थोड़ा मलाल जरूर है.
प्रो लतिका प्रकाश
समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है. सभी लोगों को बजट से फायदा होगा. सबसे बड़ी बात है कि इस बजट से काले धन पर रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि बजट में व्यवसायियों के लिए कोई बड़ी घोषणा सरकार द्वारा नहीं की गयी है. ऐसी स्थिति में नये उद्योग को लेकर जो उम्मीदें थी उस पर थोड़ा असर पड़ेगा. हालांकि शिक्षा व कृषि पर बजट में विशेष फोकस किया गया है.इस बजट में बिहार की उपेक्षा हुई है. बजट को सबके लिए ध्यान में रख कर घोषणा की जाने चाहिए थी.
आशू जैन, व्यवसायी
छोटे व्यवसायियों के लिए बजट काफी सराहनीय है. बजट से छोटे व्यवसायियों की उम्मीदें पूरी होंगी. हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर बजट पेश किया गया है. इस बजट से समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा. देश के रीढ़ कृषि के लिए कई बेहतर घोषणाएं की गयी है, जिससे किसान
लाभान्वित होंगे. बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है. युवा वर्ग और शिक्षा के माहौल को बेहतर करने के लिए बजट में कई घोषणा की गयी है.
कमल जैन, व्यवसायी
दो आरोपितों के घर कल चिपकाया जायेगा इश्तेहार

Next Article

Exit mobile version