Advertisement
J&K : CRPF कैंप पर आतंकी हमला, बिहार का लाल शहीद, हमले से कुछ समय पहले ही घरवालों से की थी बात
जम्मू-कश्मीर : तीन दिनों के अंदर सुरक्षा बलों के कैंप पर तीसरी बार हमला जम्मू/आरा/पीरो : आतंकियों ने सोमवार की सुबह श्रीनगर शहर के कर्ण नगर इलाके में सीआरपीएफ के कैंप पर हमले का प्रयास किया. यहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया. जवान भोजपुर जिले […]
जम्मू-कश्मीर : तीन दिनों के अंदर सुरक्षा बलों के कैंप पर तीसरी बार हमला
जम्मू/आरा/पीरो : आतंकियों ने सोमवार की सुबह श्रीनगर शहर के कर्ण नगर इलाके में सीआरपीएफ के कैंप पर हमले का प्रयास किया. यहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया. जवान भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के मोहम्मद खैर खान का पुत्र मोहम्मद मोजाहिद खान था. हमले की जिम्मेवारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है.
हथियारों से लैस आतंकियों ने सोमवार की सुबह 04:30 बजे एसएमएचएस अस्पताल के पास स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमले का प्रयास किया. संतरी ने उन्हें देख लिया और उसने उन्हें चेतावनी देते हुए रुकने का संकेत किया. इसके बाद आतंकवादी पास में बने एक मकान में छुप गये और गोलियां दागने लगे. मुठभेड़ में घायल जवान मोजाहिद की मौत अस्पताल में हो गयी.
सुबह सीआरपीएफ मुख्यालय में घुसने की कोशिश की थी. वे मुख्यालय में प्रवेश नहीं कर सके. लेकिन, मुख्यालय के पास एक इमारत में घुस गये. वहां से पांच परिवारों को निकाल लिया गया है. 23वीं वाहिनी के मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर खाली पड़े मकानों को जब सुरक्षाबल खंगालने लगे तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर गोली चला दी.
जवानों ने भी जवाबी फायर किया. मालूम हो कि छह फरवरी को आतंकवादियों ने एसएमएचएस अस्पताल से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नवीद जट उर्फ अबु हंजला को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया था. जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप में दस फरवरी की सुबह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में पांच सैनिक शहीद हुए और चार आतंकी मारे गये.
शहादत से पहले घर पर मोजाहिद ने की थी बात
शहीद होने से कुछ समय पहले उसने अपने घरवालों से फोन पर बातचीत की थी और वहां के घटना की जानकारी दी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद आतंकियों से लोहा लेते हुए वह शहीद हो गया. जैसे ही इसकी जानकारी उसके परिजनों को मैसेज से मिली. घर में कोहराम मच गया. मंगलवार की शाम तक शहीद का शव पीरो पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. लोगों की भीड़ शहीद के घर जुटनी शुरू हो गयी है.
सुंजवान आर्मी कैंप हमले के पीछे मसूद अजहर
रक्षा मंत्री ने कहा
पाक को हमले की कीमत चुकानी होगी
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.
सभी सबूतों को संग्रहित कर लिया गया है, निश्चित तौर पर इन सबूतों को पाकिस्तान को सौंपा जायेगा. सुंजवान में सेना का ऑपरेशन खत्म होने के बाद सोमवार को रक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आर्मी कैंप पर हमला पाकिस्तान में रह रहे जैश-ए- मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने करवाया.
इंटेलीजेंस इनपुट से पता चला है कि आतंकियों को सीमा पार बैठ हैंडलर्स से निर्देश मिल रहे थे. एनआइए सबूतों की जांच करेगी उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले से जुड़े सबूत इकठ्ठे कर लिये गये हैं. सबूत को पाकिस्तान को सौंपा जायेगा. हालांकि इससे पहले भी पाकिस्तान को सबूत दिये गये थे, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की. पाकिस्तान को सबूत मुहैया कराना अब सतत प्रक्रिया बन गयी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस गुस्ताखी की कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 30 किमी दूर मिलिट्री स्टेशन को हमले के लिए चुना, जहां सेना के जवानों और उनके परिवार के घर हैं.
वे सेना की वर्दी में थे और उन्होंने निहत्थे सैनिकों पर फायरिंग की. रक्षा मंत्री ने कहा कि मौसम और बर्फबारी के चलते घुसपैठ को पूरी तरह नहीं रोका जा सकता है. इसके लिए सरकार मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. एडिशनल सेंसर्स, यूएवी और लॉन्ग रेंज सर्विलांस डिवाइसेस को एलओसी पर लगाया गया है.
मैं देश को ये भरोसा दिलाती हूं कि उनका बलिदान बेकार नहीं जायेगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि कैंटोंमेंट की डेमोग्राफी और आसपास के इलाके से ये लगता है कि आतंकियों को लोकल सपोर्ट मिला. उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में जितने भी सेना के कैंप हैं, उसके साथ बनी बस्तियों और घरों का सर्वे कर रहे हैं और इस पर कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement