13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की माटी के लाल मुजाहिद को अंतिम सलामी देने उमड़ा जन सैलाब, सुपुर्द-ए-खाक हुआ शहीद का पार्थिव शरीर

भोजपुर : श्रीनगर के करन नगर में आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन के जवान मोहम्मद मोजाहिद खान का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह जिले के पीरो नगर के वार्ड-14 स्थित उसके घर पहुंचा. शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए पीरो में जनसैलाब उमड़ पड़ा. शव यात्रा में […]

भोजपुर : श्रीनगर के करन नगर में आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन के जवान मोहम्मद मोजाहिद खान का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह जिले के पीरो नगर के वार्ड-14 स्थित उसके घर पहुंचा. शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए पीरो में जनसैलाब उमड़ पड़ा. शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, मुजाहिद तेरा नाम रहेगा…’ के नारे से धरती-आसमां गूंज उठा.

शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजन ताबूत से लिपट कर बिलख पड़े. पीरो के ऐतिहासिक पड़ाव मैदान में शहीद मो मोजाहिद के जनाजे की नमाज पढ़ी गयी, जिसमें हजारों लोग गवाह बने. जनाजे की नमाज अदा करने के बाद शहीद को पुलिस सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. शहीद के सम्मान में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये थे. पीरो के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा और शव यात्रा में शामिल हुए. पीरो की सड़क शहीद की शव यात्रा में शामिल लोगों से पट गयी थी. सीआरपपीएफ के डीआईजी, कमांडेंट भूपेश यादव, भोजपुर के डीडीसी, एसपी, स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधि समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें