बिहार : चचेरे भाई को गोली मारने के बाद से फरार जितेंद्र विभूति एक्सप्रेस से आया था आरा, बम से दहलाने की थी साजिश

आरा/पटना : शहर के मुख्य बाजार शीशमहल चौक स्थित हरखेन कुमार जैन धर्मशाला में गुरुवार को बम ब्लास्ट से दहशत फैल गयी. इस घटना में दो अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनमें से एक को चिंताजनक हालत में इलाज के लिए पुलिस पटना लेकर चली गयी. पुलिस मुख्यालय ने घटना से जुड़े जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 4:35 AM
आरा/पटना : शहर के मुख्य बाजार शीशमहल चौक स्थित हरखेन कुमार जैन धर्मशाला में गुरुवार को बम ब्लास्ट से दहशत फैल गयी. इस घटना में दो अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनमें से एक को चिंताजनक हालत में इलाज के लिए पुलिस पटना लेकर चली गयी. पुलिस मुख्यालय ने घटना से जुड़े जमीन विवाद व अपराध दोनों पहलुओं की जांच करने और फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आदेश दिया है. अपराधी पांच की संख्या में थे और आरा को दहलाने के फिराक में थे. इस मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं तीन अपराधी घटना के बाद फरार हो गये. घटना में जख्मी अपराधी विक्की कुमार कोलकाता का रहनेवाला है.
वहीं दूसरा भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह है. गंभीर रूप से जख्मी विक्की को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. बम विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. एसपी सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और धर्मशाला को सील कर दिया गया. एटीएस, बम स्क्वायड, स्वान दस्ता, सीआरपीएफ कमांडेंट के साथ एसपी अपनी पूरी टीम के साथ कैंप किये हुए है.
10 बम व तीन पिस्टल बरामद
बम ब्लास्ट की घटना के बाद मौके से 10 बम और तीन पिस्टल के साथ धारदार हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है. बम निरोधक दस्ता को बुलाये जाने के बाद बम को निष्क्रिय कर जब्त किया गया. बम की मारक क्षमता 10- 15 फुट बताया जा रहा है.
धमाके के बाद छिप गया था जितेंद्र, लोगों के बताने पर पुलिस ने दबोचा
बम ब्लास्ट के बाद विक्की गंभीर रूप से जख्मी होकर बेसुध पड़ा हुआ था. वहींजख्मी जितेंद्र अपने अन्य तीन साथियों के साथ वहां से भाग निकला. हालत ठीक नहीं होने के कारण वह धर्मशाला के सामने मछली बाजार में जाकर छिप गया था. उससे चला नहीं जा रहा था. स्थानीय लोगों ने उसके छिपने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने दबोच लिया.
विभूति एक्सप्रेस से उतरे थे सभी अपराधी
बताया जा रहा है कि पांचों अपराधी गुरुवार की सुबह विभूति एक्सप्रेस से उतरकर हरखेन कुमार जैन धर्मशाला में ठहरने गये थे. अपराधियों के पहुंचने के चंद लम्हों के बाद ही बम ब्लास्ट हुआ.
चचेरे भाई को गोली मारने के बाद से फरार था जितेंद्र
बम ब्लास्ट के घटना में जख्मी अपराधी जितेंद्र कुमार सिंह से पूछताछ में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं. उसने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 की एक मई को जमीन विवाद में उसने अपने चचेरे भाई हरेंद्र सिंह को गोली मार दी थी. इस घटना में हरेंद्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गया था. हरेंद्र सिंह के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जितेंद्र को आरोपित बनाया गया था.
घटना के बाद से ही जितेंद्र फरार चल रहा था.
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बम विस्फोट की घटना में दो अपराधी घायल हुए हैं. प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है. विस्फोट की घटना का मास्टरमाइंड जितेंद्र है, जिसका अपने गांव में चाचा के साथ जमीन विवाद है. इसी विवाद को लेकर उसने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची थी.मामले में आगे छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version