16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हम पकौड़ा नहीं बेचेंगे” की तख्तियां लेकर बेरोजगार छात्रों का आरा स्टेशन पर कब्जा, कई ट्रेनें प्रभावित

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित पटना-मुगलसराय रेलखंड के आरा जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह बेरोजगार छात्रों ने ट्रेन रोक कर कब्जा जमा लिया. आरा जंक्शन स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार छात्रों ने काफी देर तक हंगामा किया. इस दौरान छात्रों की ओर से पथराव किये जाने की भी सूचना है. इसमें कई […]

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित पटना-मुगलसराय रेलखंड के आरा जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह बेरोजगार छात्रों ने ट्रेन रोक कर कब्जा जमा लिया. आरा जंक्शन स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार छात्रों ने काफी देर तक हंगामा किया. इस दौरान छात्रों की ओर से पथराव किये जाने की भी सूचना है. इसमें कई पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हो गये. साथ ही छात्रों द्वारा पथराव किये जाने से पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया.

सुबह आठ बजे आरा जंक्शन पहुंचे आक्रोशित बेरोजगार छात्र रेलवे की बहाली में आयु सीमा कम किये जाने का विरोध कर रहे थे. रेलवे भर्ती बोर्ड ने वर्ष 2018 में 80 हजार से ज्यादा ग्रुप डी, सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. वहीं, आयुसीमा में कटौती किये जाने से लाखों छात्र परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो गये हैं. रेलवे भर्ती में उम्र घटाने से आक्रोशित बेरोजगार छात्रों ने सुबह आठ बजे से ही आरा रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन दोनो लाइन को जाम रखा है. इससे दोनों ओर से रेल सेवा पूरी तरह ठप है. आक्रोशित छात्रों ने प्रधानमंत्री मुर्दाबाद की नारेबाजी भी की. बेरोजगार छात्रों ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘हम चाय-पकौड़ा नहीं बेचेंगे’ और ‘सरकार रिक्त पदों को भरे’, जैसे नारे लिखे पोस्टर लेकर आरा जंक्शन पहुंचे थे. आरा स्टेशन पर छात्रों का कब्जा होने से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. कई ट्रेनों को आरा जंक्शन के दोनों ओर के पिछले स्टेशनों पर रोक दिया गया. छात्रों के विरोध प्रदर्शन से कई ट्रेनें प्रभावित हो गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें