रेलवे की जांच नीति : साहेब हो या मुलाजिम एसी में सैर पर देना होगा जुर्माना
आरा : ट्रेनों में बिना वैध टिकट लेकर एसी में सैर करनेवालों के खिलाफ अब रेलवे पूरी तरीके से सख्त हो चुका है. अब साहेब हो या मुलाजित सभी पर जुर्मान किया जा रहा है. यहां तक की रेलवे के टीटीई व स्टॉफ को भी अब सस्पेंड किया जायेगा. गत तीन दिनों में भारतीय रेलवे […]
आरा : ट्रेनों में बिना वैध टिकट लेकर एसी में सैर करनेवालों के खिलाफ अब रेलवे पूरी तरीके से सख्त हो चुका है. अब साहेब हो या मुलाजित सभी पर जुर्मान किया जा रहा है. यहां तक की रेलवे के टीटीई व स्टॉफ को भी अब सस्पेंड किया जायेगा. गत तीन दिनों में भारतीय रेलवे में तीन ऐसे मामले आये, जिसमें अलग-अगल क्षेत्रों से आनेवाले लोगों पर सख्त कार्रवाई हुई है. इसमें से दो मामले तो पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में दर्ज किये गये हैं.
वहीं एक मामला वेर्स्ट्न रेलवे में हुआ है.
रेलवे के अफसर व कर्मी के भी खिलाफ भी रेलवे कर रहा कार्रवाई
हाल के दिनों में साहबों पर एसी में बिना वैध टिकट के सफर करने पर गिरी गाज
पटना-वास्कोडिगामा में सफर कर रहे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के निजी पीए को अनधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पकड़ा जा चुका है. वो इस ट्रेन में बिना वैध टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान चेकिंग टीम ने उन्हें पकड़ लिया और उन पर जुर्माना ठोक दिया. वो अपना परिचय देते रहे, लेकिन जांच टीम ने उन पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला.
अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल के एसी बोगी में बिना वैध टिकट लेकर यात्रा कर रहे कोर्ट के सीजीएम पर कार्रवाई की गयी. उन्होंने अपना परिचय भी दिया, लेकिन टीम ने उन पर कार्रवाई करते हुए 960 रुपये का जुर्माना वसूला. रेलवे की इस कार्रवाई से एसी में चलने वाली परंपरा पर लगाम लगेगी.
वेर्स्टन रेलवे ने एसी में सफर करने वाले 2 टीटीई व 6 रेलवे स्टॉप को ही सस्पेंड कर दिया गया. ये सभी लोग रेलवे के कर्मचारी थे. इसी का धौस देकर वे लोग एसी में सफर कर रहे थे. इसके बाद सभी पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया. यह खबर रेलवे में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
इन ट्रेनों के एसी में सफर करने वाले लोग है रेलवे के रडार पर
पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरने वाली 12791 डाउन सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, 13005 अप हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, 13483 अप माल्दा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्स. व 13133 अप सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस के एसी में सफर करने वाले लोग रेलवे के राउार पर है. ट्रेनों के एसी बोगियों में बिना वैध टिकट लेकर यात्रा करने वाले लोगों पर कार्रवाई में जुटा हुआ है.
बोले अधिकारी
किसी भी हाल में बिना वैध टिकट लेकर यात्रा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो. ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम, दानापुर डिवीजन
तो शिक्षिका मैडम व सिपाही से भरी रहती है एसी बोगियां
पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के एसी बोगियां स्कूलों में पढ़ाने वाली शिक्षिका, सिपाहियों व रेलवे कर्मचारियों से भरा रहता है. आम लोगों तो एसी बोगी में प्रवेश नहीं करते है, लेकिन शिक्षिका मैडम महिला होने, सिपाही अपना धौंस दिखाकर व रेल कर्मचारी टीटीई को साथी बताकर आराम से सफर करते हैं. इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. इन ट्रेनों के एसी बोगी में चलनेवालों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं. हालांकि अबतक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है.