महिला ने दो बेटों संग काटा अपना गला, एक की मौत घरेलू कलह

आरा : भोजपुर जिले के सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के सिन्हा गांव में गुरुवार की दोपहर एक विवाहिता ने अपने दो पुत्रों संग अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना में महिला के बड़े पुत्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मां और छोटा बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:12 AM

आरा : भोजपुर जिले के सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के सिन्हा गांव में गुरुवार की दोपहर एक विवाहिता ने अपने दो पुत्रों संग अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना में महिला के बड़े पुत्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मां और छोटा बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जाता है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.

जख्मी महिला सिन्हा गांव निवासी कुणाल सिंह की पत्नी ज्योति देवी तथा उनका छोटा बेटा डेढ़ वर्षीय सन्नी कुमार बताया जाता है. बड़े बेटे पांच वर्षीय रुद्र प्रताप सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. ससुराल वालों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर महिला ने अपने ससुराल में पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने कमरे का दरवाजा बंद कर अपने दो बच्चों समेत महिला ने गला काट लिया. महिला का पति बिहिया स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में काम करता है. कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी महिला के पिता भरत सिंह ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए गर्दन काटने का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version