बिहार : खगड़िया व सुपौल में मैट्रिक परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र हुआ वायरल, सात युवक गिरफ्तार
खगड़िया : सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को गोगरी में चार व वीरपुर में सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के मोबाइल पर सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र मिला. वहीं दूसरी ओर बुधवार को प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में सुपौल पुलिस ने […]
खगड़िया : सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को गोगरी में चार व वीरपुर में सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के मोबाइल पर सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र मिला.
वहीं दूसरी ओर बुधवार को प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में सुपौल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जांच में पुलिस ने मामला सही पाया. इधर, खगड़िया जिले के गोगरी में सोशल मीडिया पर सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र वायरल होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल जब्त कर लिया. चारों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इनके पास प्रश्नपत्र कहां से आया, इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है.
वीरपुर में भी पांच लोगों को किया गिरफ्तार : वीरपुर (सुपौल). मैट्रिक परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करनेवाले पांच लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि गोल चौक के निकट से पकड़े गये पांचों युवकों के पास से चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किये गये, जिसमें सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र मौजूद था. उसके कुछ देर के बाद इन सबों ने किसी शिक्षक से संपर्क कर उत्तर भी मंगवा लिया और फिर परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तर सेट मोबाइल सेट के जरिये भेजा जाने लगा.
दूसरे की जगह परीक्षा दे रही छात्रा पकड़ी गयी : खिजरसराय (गया). मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को खिजरसराय स्थित मध्य विद्यालय केंद्र पर महकार थाने के हथियावां गांव की रानी कुमारी की जगह जहानाबाद जिले के नगवां गांव की सिंपी कुमारी परीक्षा देते पकड़ी गयी. वह उपेंद्र सिंह की पुत्री बतायी जाती है. इस मामले में केंद्राधीक्षक रामविलास सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रथम पाली में ही बांट दिये गये द्वितीय पाली के प्रश्नपत्र
सासाराम. सासाराम शहर के शांति प्रसाद जैन कॉलेज में प्रथम पाली में दूसरी पाली के प्रश्नपत्र बांट दिये गये. करीब 160 छात्रों ने परीक्षा भी दे दी. इसका पता चलते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. गुरुवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गयी.
पहली पाली के प्रश्नपत्र 111 नंबर व द्वितीय पाली के प्रश्नपत्र 211 नंबर के कोड से थे. केंद्र के कमरा नंबर 48, 49 व 52 में 111 कोड के प्रश्नपत्र की जगह 211 कोड के प्रश्नपत्र बांट दिये गये. इस पर काफी देर बाद वीक्षकों का ध्यान गया. इस संबंध में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि प्रथम पाली में द्वितीय पाली के प्रश्नपत्र से परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों की कॉपी की बार कोडिंग को सही करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से बात की जा रही है, ताकि परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़े.