बिहार : 5वीं की छात्रा से उसी स्कूल के 8वीं के छात्र ने किया दुष्कर्म, हालत गंभीर

आरा : भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के मनीयछ गांव में स्कूल से पढ़कर लौट रही पांचवीं क्लास की छात्रा (करीब 11 वर्ष) को उसी स्कूल के आठवीं के छात्र (लगभग 13 वर्ष) ने हवस का शिकार बनाया. शुक्रवार की दोपहर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग निकला. लहूलुहान स्थिति में चीख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 7:12 AM
आरा : भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के मनीयछ गांव में स्कूल से पढ़कर लौट रही पांचवीं क्लास की छात्रा (करीब 11 वर्ष) को उसी स्कूल के आठवीं के छात्र (लगभग 13 वर्ष) ने हवस का शिकार बनाया.
शुक्रवार की दोपहर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग निकला. लहूलुहान स्थिति में चीख रही बच्ची को गांववालों ने देखा तो सूचना परिजनों को दी. इसके बाद उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मनीयछ गांव की एक छात्रा स्कूल पढ़ने गयी हुई थी. स्कूल से निकलने के बाद वह अपने घर आ रही थी. इसी बीच उसी स्कूल के आठवीं क्लास के छात्र ने उसका मुंह दबाकर स्कूल के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया. जब वह चिल्लाने लगी तो आस-पास के
लोग दौड़े तो आरोपित छोड़कर भाग निकला. घटना की सूचना पाकर पवना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी. पीड़ित छात्रा की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. पीड़िता के बयान पर पवना थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि आरोपित को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.