उद्घाटन के आखिरी वक्त पर इंटरसिटी से जनशताब्दी हुई ट्रेन
आरा : मडुवाडीह- पटना इंटरसिटी के नाम से चलने की पूर्व की घोषणा को रेलवे ने उद्घाटन के अाखिरी वक्त पर नाम बदल दिया. यहीं नहीं इस ट्रेन को इंटरसिटी से बदलकर अब जनशताब्दी कर दिया गया है. इसके अलावे इस ट्रेन का अब ठहराव भी दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर दे दिया गया है, लेकिन […]
आरा : मडुवाडीह- पटना इंटरसिटी के नाम से चलने की पूर्व की घोषणा को रेलवे ने उद्घाटन के अाखिरी वक्त पर नाम बदल दिया. यहीं नहीं इस ट्रेन को इंटरसिटी से बदलकर अब जनशताब्दी कर दिया गया है. इसके अलावे इस ट्रेन का अब ठहराव भी दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर दे दिया गया है, लेकिन बिहिया व डुमरांव में इस ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया. अप में यह ट्रेन शाम 7 बजकर 28 मिनट पर दिलदारनगर से खुलेगी और डाउन पटना के लिए सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर रवाना होगी.
उद्घाटन से ठीक पहले रेलवे ने एक बयान जारी कर इस ट्रेन को जनशताब्दी बनाकर चलाने की घोषणा करना रेलवे की नीतियों पर सवालिया निशान लगा रहा है. प्रभात खबर की पड़ताल में अब भी पटना से आरा पहुंचने की जो टाइमिंग दी गयी है. उस पर खरा उतरने में रेलवे को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी, क्योंकि पटना से आरा की दूरी 49 किलोमीटर है. इस दूरी को 35 मिनट में तय करना फिलहाल आसान नहीं लग रहा है.