रूबी हत्याकांड की फाइल जगदीशपुर में होगी ट्रांसफर
नहर के समीप युवती की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया था आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड के कौड़िया हॉल्ट व सर्वोदय हॉल्ट के समीप एक युवती की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंकने के मामले की जांच अब जगदीशपुर पुलिस करेगी. रूबी हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी आरा जीआरपी जगदीशपुर पुलिस को सौंपेगी. […]
नहर के समीप युवती की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया था
आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड के कौड़िया हॉल्ट व सर्वोदय हॉल्ट के समीप एक युवती की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंकने के मामले की जांच अब जगदीशपुर पुलिस करेगी. रूबी हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी आरा जीआरपी जगदीशपुर पुलिस को सौंपेगी. इस फाइल को जगदीशपुर पुलिस को ट्रांसफर करने की कार्रवाई चल रही है. एक- दो दिनों में इस कांड की जगदीशपुर पुलिस अपने हाथों में ले लेगी. इस कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि अब तक हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
गत दिनों जिले के जगदीशपुर थाने के छोटकी हरदिया गांव के रहनेवाले उमेश सिंह की 21 वर्षीय पुत्री रुबी कुमारी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. पहले तो अज्ञात शव मानकर जीआरपी पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्जे लेकर सदर अस्पताल, आरा पहुंची. इसी बीच लड़की के पिता ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद एफआइआर दर्ज करायी थी. उमेश कुमार सिंह ने छोटकी हरदिया गांव का रहने वाला विकास कुमार उर्फ सोनू प्रजापति के खिलाफ आरा जीआरपी में दर्ज करायी थी. जीआरपी के मुताबिक पांच मार्च से ही घर से गायब थी. छह मार्च को किसी ने लड़की के गांव में ही देखने की बात कही थी, लेकिन वहां पर रूबी नहीं मिली. उसकी खोजबीन में परिजन जुटे रहे. इसी बीच गत बुधवार की सुबह ट्रेन से एक लड़की के कटने की सूचना मिली, तो उसके पिता आरा जीआरपी से संपर्क किया और लड़की की पहचान की. आरा जीआरपी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड की फाइल को जगदीशपुर पुलिस को ट्रांसफर किया जायेगा.