चिमनी भट्ठे को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी

ख्वासपुर थाना क्षेत्र के भगवानडेरा गांव में हुआ हादसा आरा : भोजपुर जिले के ख्वासपुर थाना क्षेत्र के भगवानडेरा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. घटना गुरुवार सुबह की है, जब चिमनी भट्ठे को फूंकने और जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पहले विवाद हुआ बाद में दोनों पक्षों के बीच गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 4:45 AM

ख्वासपुर थाना क्षेत्र के भगवानडेरा गांव में हुआ हादसा

आरा : भोजपुर जिले के ख्वासपुर थाना क्षेत्र के भगवानडेरा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. घटना गुरुवार सुबह की है, जब चिमनी भट्ठे को फूंकने और जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पहले विवाद हुआ बाद में दोनों पक्षों के बीच गोली चलने लगी. लगभग आधा दर्जन राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. लोग भागने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में एक पक्ष भगवान डेरा के विशेश्वर यादव द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के यूपी के दोकटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा गांव निवासी धर्मनाथ पासवान के तरफ से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जा रहा है कि भगवान डेरा गांव में आदि शक्ति इंटरप्राइजेज नाम से चिमनी भट्ठा है,
जिसमें भगवाडेरा गांव निवासी रामदेव यादव तथा उत्तर प्रदेश के कोड़हरा गांव निवासी सुभाष यादव पार्टनर हैं. चिमनी भट्ठे की जमीन को लेकर पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इसमें गांव वाले की जमीन गयी है. चिमनी भट्ठा के मालिक जमीन पर कब्जा कर के काम कर रहे हैं. इसको लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. गुरुवार की सुबह इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ, इसके बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की बात सामने आ रही है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस संबंध में थाना प्रभारी ख्वासपुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
चिमनी भट्ठे की जमीन पर पूर्व से ही चला आ रहा है विवाद
ग्रामीणों का आरोप है कि जबरन दखलकर चिमनी भट्ठा मालिक चिमनी चला रहे हैं. वहीं चिमनी भट्ठा के मालिक का आरोप है कि जमीन की खरीदगी की गयी है. ग्रामीण अक्सर तंग करने की नीयत से विवाद खड़ा करते हैं. हालांकि मामला पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version