बोरे में छुपाकर ला रहा था गांजा, गिरफ्तार

आरा/जगदीशपुर : आरा-मोहनिया स्टेट हाईवे पर जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाना क्षेत्र के धनगाई थाना के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बोरे में रखकर बस से ले जा रहे 16 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उक्त गिरफ्तारी उस समय हुई जब कारोबारी अपने गांव से बस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 4:45 AM

आरा/जगदीशपुर : आरा-मोहनिया स्टेट हाईवे पर जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाना क्षेत्र के धनगाई थाना के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बोरे में रखकर बस से ले जा रहे 16 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उक्त गिरफ्तारी उस समय हुई जब कारोबारी अपने गांव से बस पर बोरे में गांजा रखकर तिवारी बस से जा रहा था. तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग लगा दी और उसे धर दबोचा. पकड़ा गया आरोपित उदवंतनगर थाना क्षेत्र के नवादा बेन गांव निवासी भुनेश्वर पंडित का पुत्र राम प्रवेश पंडित बताया जाता है. बताया जा रहा है कि भभुआ से पटना तिवारी बस जा रही थी,

उसी में तस्कर हरिगांव गांव से बोरे में गांजा लेकर सवार हुआ था, जिसे पुलिस ने धनगाई थाना के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. बस में जांच के क्रम में गांजा कारोबारी पुलिस से पूछताछ के क्रम में बोरे में चावल होने की बात बतायी, लेकिन पुलिस ने कारोबारी की बातों पर विश्वास न कर बोरा खोल कर जांच की तो बोरे में रखा दो पॉकेट गांजा बरामद किया गया. साथ ही कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में धनगाई थानाध्यक्ष मनिंद्र सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान उक्त आरोपित को धर दबोचा गया है.

Next Article

Exit mobile version