आरा में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

आरा : नगर थाना क्षेत्र के गांगी स्थित विश्वकर्मा मंदिर सतपहाड़ी इलाके में रविवार की देर रात अपराधियों ने दरवाजा खुलवा कर प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. मृतक की पहचान प्रोपर्टी डीलर आदित्य प्रकाश के रूप में की गयी, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 5:08 AM

आरा : नगर थाना क्षेत्र के गांगी स्थित विश्वकर्मा मंदिर सतपहाड़ी इलाके में रविवार की देर रात अपराधियों ने दरवाजा खुलवा कर प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. मृतक की पहचान प्रोपर्टी डीलर आदित्य प्रकाश के रूप में की गयी, जो रामविनय सिंह के पुत्र थे. दो गोली लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना का मुख्य कारण पत्नी को छोड़कर प्रेमिका से शादी करने की बात सामने आ रही है. हालांकि इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर सोनी कुमारी तथा आठ अज्ञात के

आरा में प्रोपर्टी…
विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. तत्काल इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मृतक मूल रूप से कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के घाघर गांव का निवासी था, जो वर्तमान में अपने मकान सतपहाड़ी में रहता था. अपराधियों ने आदित्य प्रकाश को काफी करीब से गोली मारी है.
बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात प्रोपर्टी डीलर अपने घर पर सोया हुआ था, तभी देर रात लगभग 12 से 1 के बीच 8-10 की संख्या में अपराधी घर पर पहुंच गये, जैसे घर का दरवाजा खुला. अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे प्रोपर्टी डीलर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि विवाद का कारण प्रथम दृष्टया प्रेमिका से झगड़ा होने की बात सामने आ रही है. हालांकि कई बिंदुओं पर जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version