लाखों रुपये की हेरोइन जब्त, तस्कर हुआ फरार

तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस आरा : सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के शितल टोला मुहल्ले से एक पेड़ के नीचे रखा लाखों रुपये मूल्य की 210 ग्राम हेरोइन, एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देखते ही तस्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 5:11 AM

तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस

आरा : सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के शितल टोला मुहल्ले से एक पेड़ के नीचे रखा लाखों रुपये मूल्य की 210 ग्राम हेरोइन, एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देखते ही तस्कर चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस ने हेरोइन बरामद करने के बाद शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि भोजपुर एसपी अवकाश कुमार को हेरोइन तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद नगर थाना पुलिस को छापेमारी करने का आदेश दिया गया. नगर इंस्पेक्टर जेपी सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी, जहां से 210 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी.
हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक तस्कर की पहचान नहीं हुई है. हेरोइन बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बरामद हेरोइन की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के गांगी, गौसगंज इलाके में हेरोइन की तस्करी का धंधा फल- फूल रहा है. हालांकि पुलिस नकेल कसने में लगी हुई है. इसके पहले भी गौसगंज व अहिरपुरवा इलाके से हेरोइन की बरामदगी की गयी है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version