प्रसव के दौरान जच्चे और बच्चे की मौत

मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट कर हत्या का आरोप आरा : शहर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गयी. मायके वालों ने ससुराल वालों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना गुरुवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 3:52 AM

मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट कर हत्या का आरोप

आरा : शहर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गयी. मायके वालों ने ससुराल वालों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना गुरुवार की शाम की है, जब नर्सिंग होम में जच्चा और बच्चा के हालत खराब हो गयी तो आनन-फानन में ससुराल वाले उसे सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
मृतका कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना गांव निवासी प्रमोद कुमार की पत्नी प्रिया कुमारी बतायी जाती है. इस संबंध में मृतका के पिता चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रिया की शादी वर्ष 2017 में 23 अप्रैल को पचैना गांव निवासी प्रमोद कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले बुलेट और एक लाख रुपये की मांग करते थे. मेरे बच्ची को प्रसव होने वाला था. ससुराल वालों द्वारा इलाज में लापरवाही की गयी और बच्ची के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की गयी. मृतका के पिता के बयान पर दामाद उसकी मां और उसके छोटे भाई के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोईलवर थाने में आवेदन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version