आरा : भोजपुर में पत्रकार की हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग सड़क पर उतरकर जमकर बवाल किया. लोगों ने आरा- सासाराम मुख्य मार्ग को गड़हनी गोला के समीप व नहसी टोला के समीप जाम कर दिया. लोगों ने सड़क पर जमकर आगजनी की. पुलिस प्रशासन को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोग आरोपितों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में प्रशासन के पहुंचने और आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ.
लगभग चार घंटे तक जाम लगा रहा. बाद में मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद लोगों का गुस्सा कुछ ठंडा हुआ. इस मामले में गड़हनी पंचायत के पूर्व मुखियापति अहमद अली उर्फ हरसु मियां की गिरफ्तारी हुई है. उक्त गिरफ्तारी पटना जोनल आइजी नैयर हसनैन खां के आदेश पर भोजपुर एसपी अवकाश कुमार द्वारा गठित एसआईटी टीम ने किया. पूर्व मुखिया के बेटे डब्लू उर्फ आसिफ की तलाश जारी है.
इस मामले में मृत पत्रकार नवीन कुमार निश्चल के भाई राजेश कुमार सिंह के बयान पर पूर्व मुखिया अहमद अली उर्फ हरसु मियां तथा उसके बेटे आसिफ उर्फ डब्लू समेत दो अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी के अनुसार रविवार को पत्रकार नवीन निश्चल के साथ पूर्व मुखियापति व उसके बेटे के साथ बकझक हुई थी, जिसके बाद उसने पत्रकार को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
बकझक के कुछ देर बाद रविवार की देर शाम रामनवमी का समाचार संकलन कर पत्रकार नवीन निश्चल गड़हनी बाजार से साथी विजय कुमार सिंह के साथ अपने गांव लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद स्काॅर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. बाद में घटनास्थल पर पहुंची लोगों की भीड़ ने स्काॅर्पियो को आग के हवाले कर दिया था. गाड़ी पूर्व मुखिया के पति हरसु मियां की थी.
महुली घाट पर हुआ पत्रकार का अंतिम संस्कार : बड़हरा. गड़हनी के पत्रकार नवीन कुमार सिंह उर्फ नवीन निश्चल का अंतिम संस्कार बड़हरा प्रखंड़ के महुली घाट पर किया गया. अंतिम संस्कार गमगीन महौल मे महुली गंगा घाट पर हुआ. पत्रकार के 16 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार ने मुखाग्नि दी. पत्रकार के साथी विजय कुमार के चार वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी. मौके पर कई पत्रकार उपस्थित थे.
घटना के बाद आईजी ने टीम गठन करने का एसपी को दिया था आदेश
पत्रकार की हत्या की जांच के लिए पटना जोन के आईजी नैयर हसनैन खां ने गंभीरता से लेते हुए भोजपुर एसपी अवकाश कुमार को एसआईटी टीम का गठन करने का आदेश दिया था. एसपी द्वारा सदर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में अगिआंव इंस्पेक्टर बुंदी मांझी, गड़हनी थानाध्यक्ष शमीम अहमद, चरपोखरी थानाध्यक्ष विश्वजीत को शामिल किया गया है.
टीम ने घटना के बाद से ही पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी थी. टीम ने गड़हनी बाजार में छुपे हुए पूर्व मुखिया हरसु मियां को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके बेटे डब्लू की तलाश जारी है. टीम का दावा है कि बहुत जल्द उसके बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पकड़ा गया पूर्व मुखिया गड़हनी दंगा सहित हथियार तस्करी के मामलों में है आरोपित : वर्ष 2013 में गड़हनी में दंगा हुआ था, हरसु मियां इस मामले में मुख्य आरोपित था, जो जेल भी जा चुका है. इसके साथ ही हथियार तस्करी के मामले भी दर्ज है और गांजा व्यवसाय से भी उसका नाम जुड़ा है. उसका बेटा अभी हाल ही में जेल से छुट कर आया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार हरसु मियां के ऊपर जिले में चार- पांच मामले दर्ज है, जिसकी छानबीनकी जा रही है.इसकी शुरू से ही अपराधी छवि रही है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.
हत्या को लेकर कई संगठन के लोगों ने जतायी नाराजगी
जब इस राज्य में चौथा स्तंभ कहा जानेवाला पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है तो आमलोगों की स्थिति क्या होगी. पत्रकार की हत्या के बाद पूरे जिले में नाराजगी जतानेवाले लोगों का तांता लग गया है. घटना के बाद कई सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि तथा पत्रकारों द्वारा इस घटना की कड़ी निंदा की गयी है और जल्द- से- जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी-से- कड़ी सजा दिलवाने की मांग की गयी है. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जदयू नेता अमित केशरी व व्यवसायी मोर्चा के चंद्र भानु गुप्ता ने भी घटना की निंदा की.
बेटी की जुबां पर था कहां चल गइल ए पापा
पत्नी नीतू देवी का रो- रो कर बुरा हाल था. वह बार- बार एक ही रट लगायी हुई थी. अब हमनी के देखी हो रजऊ. वहीं बेटी निहारिका रो- रो कर बार- बार लोगों से पूछ रही थी ‘हमनी के छोड़ के कहा चल गईल ए पापा, अब हमनी कैसे रहब जा हो’ जैसे चीत्कार से पूरा गांव का दिल दहल गया. एक बड़ी बेटी निहारिका व बेटा निखिल है. बेटे ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है. उनका छोटा भाई राजेश कुमार सिंह बिहार पुलिस में सिपाही हैं जो अपना परिवार लेकर पटना रहता है.
क्या कहते हैं एसपी
पूर्व मुखिया अहमद अली उर्फ हरसू मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य लोगों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. किसी भी सूरत में आरोपित बख्शे नहीं जायेंगे. एसपी अवकाश कुमार
पूर्व मुखिया हरसू ने कहा, मैंने स्कार्पियों से दोनों को रौंदा
पुलिस के हत्थे चढ़े पूर्व मुखिया हरसू मियां ने पुलिस के समक्ष दिये गये एकबालिया बयान में अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि हां मैंने स्काॅर्पियो से दोनों को रौंद डाला. पुलिस के अनुसार रविवार की शाम गड़हनी गोला स्थित एक पान दुकान पर गाली- गलौज हुई थी, जिसमें देख लेने और दिखा देने की बात भी हुई थी.
इस मामले में पूर्व मुखिया और उसके बेटे द्वारा अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गयी थी. इसी मामले को लेकर रविवार की देर शाम मुखिया व उसके बेटे ने दोनों को उस समय रौंद डाला, जब दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे.
आईजी कर रहे हैं पूरे मामले की मॉनीटरिंग
पत्रकार की हत्या के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना जोन के आईजी नैयर हसनैन खां पूरे मामले की मॉनीटरिंग स्वयं कर रहे हैं. इस मामले में आईजी पल- पल की जानकारी एसपी से ले रहे हैं. आईजी का आदेश पर गठित एसआईटी टीम फरार आरोपित डब्लू उर्फ आशिफ की तलाश में जुट गयी है. इसको लेकर उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.