खेत में लगी आग, डेढ़ बीघे की फसल जलकर राख
आरा/अगिआंव : प्रखंड की पवना पंचायत के पवार गांव के एक खेत में आग लग गयी, जिसके कारण खेत में डेढ़ बीघे की फसल जल कर राख हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर नियंत्रण पाया गया लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया. बताया जा […]
आरा/अगिआंव : प्रखंड की पवना पंचायत के पवार गांव के एक खेत में आग लग गयी, जिसके कारण खेत में डेढ़ बीघे की फसल जल कर राख हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर नियंत्रण पाया गया लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि पवार गांव निवासी तेतर यादव के खेत में सोमवार की रात अचानक आग लग गयी और किसान के डेढ़ बीघे में लगी फसल चना, मसूर व खेसारी जलकर राख हो गयी.
घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. इस संबंध में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को क्षतिपूर्ति का आकलन कर मुआवजे देने की
मांग की गयी है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और आग बुझाने में मदद की. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है. हालांकि घटना के मूल में पूर्व का विवाद भी सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.