दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रक में लगायी आग

आरा/कोइलवर : आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर कोइलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के समीप सोमवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक जख्मी हो गये. घटना से गुस्साये लोगों ने कोइलवर- बबुरा पथ पर जमालपुर गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. घटना से गुस्साये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 11:34 PM

आरा/कोइलवर : आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर कोइलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के समीप सोमवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक जख्मी हो गये. घटना से गुस्साये लोगों ने कोइलवर- बबुरा पथ पर जमालपुर गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. घटना से गुस्साये लोगों ने रोड पर खड़े ट्रक को आग के हवाले कर दिया,

जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग मानाचक के दो युवक बाइक से गीधा इंडस्ट्रियल से काम कर लौट रहे थे. इसी बीच रात साढ़े दस बजे जमालपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये. जमालपुर में कोइलवर-बबुरा पथ को जाम कर वाहनों में तोड़-फोड़ करने लगे. वहीं दुर्घटना के बाद खड़े ट्रक में आक्रोशित ग्रामीणों ने आग लगा दी. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. कोइलवर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच ट्रक में लगी आग को बुझवाया.

आनन-फानन में दोनों जख्मियों को इलाज के लिए कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के मानाचक गांव निवासी मुगल राय के पुत्र प्रीतम के रूप में की गयी. वहीं दूसरा इसी गांव का स्व कृष्णा राय का पुत्र महावीर राय बताया जाता है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस संबंध में कोइलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर मामला शांत कराया गया. जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

जाम के कारण लोगों का जीना हो गया है मुहाल
आरा- छपरा मुख्य मार्ग पर आये दिन कोई- न- कोई घटनाएं हो रही हैं, जिसको लेकर आस-पास के लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और जाम के कारण प्रतिदिन घटनाएं हो रही हैं, जिस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. लोगों की शिकायत है कि नो इंट्री में भी पुलिस पैसा लेकर ट्रकों को छोड़ देती है, जिसके कारण जाम लग जाता है. जाम का मुख्य कारण बालू है. बालू लदे ट्रक इसी रास्ते से दूसरे प्रदेशों में भी जा रहे हैं, जिसके कारण हमेशा जाम लगा रहता है.
जाम के कारण पुलिस को पहुंचने में लग गया एक घंटा
कोइलवर से जमालपुर घटना स्थल पर पहुंचने में कोइलवर पुलिस को एक घंटे लग गये, जिसका कारण यह था कि दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. पूरा सड़क जाम था. पुलिस के देर से पहुंचने के कारण लोगों में आक्रोश पैदा हो गया था, जिसका नतीजा यह था कि सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे भी फोड़ दिये गये थे. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया.

Next Article

Exit mobile version