जख्मी बच्ची की इलाज के दौरान हुई मौत

बक्सर-आरा हाईवे जाम कर की नारेबाजी बगेनगोला/ब्रह्मपुर : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी-एसटी कानून में किये गये संशोधन दलितों को नागवार गुजरा, जिसको लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. झंडा बैनर के साथ युवा बुजुर्गों ने केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के विरोध में नारे लगाये. नारा लगाते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी कानून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 6:01 AM

बक्सर-आरा हाईवे जाम कर की नारेबाजी

बगेनगोला/ब्रह्मपुर : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी-एसटी कानून में किये गये संशोधन दलितों को नागवार गुजरा, जिसको लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. झंडा बैनर के साथ युवा बुजुर्गों ने केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के विरोध में नारे लगाये. नारा लगाते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी कानून में किये गये संशोधन की वापस लेने की मांग कर रहे थे, इस विरोध प्रदर्शन की अगुआई हरनाथपुर के बच्चालाल पासवान और हृदयानंद पासवान ने की. विरोध प्रदर्शन का जुलूस मवेशी अस्पताल से होकर मुख्य सड़क से होते हुऐ ब्रह्मपुर चौरस्ता तक गया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बक्सर-आरा हाईवे सड़क को जाम कर दिया.
एक घंटे तक सड़क जाम रही. बाद में पुलिस निरीक्षक गणेश राम और पुलिस निरीक्षक, जितेंद्र कुमार के समझाने बुझाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क जाम हटा लिया. पुलिस ने यातायात बहाल करा दिया. इस कार्यक्रम में अमरनाथ प्रसाद, बद्री गोड़, श्रीभगवान नट, राजेश राम, विजय पासवान, समशेर शर्मा, रामजी मुसहर, रामायण गोड़, सुरेश राम, राजाधारी राम के अलावे दलित समाज के सैकड़ों की संख्या में बगेनगोला, रघुनाथपुर, ब्रह्मपुर , हरनाथपुर गांवों के पुरुष व महिलाएं शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version