कुव्यवस्था को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र के संगम टोला स्थित मध्य विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने, विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए गुरुवार को विद्यालय में ताला जड़कर हंगामा किया. आक्रोशित विद्यार्थियों का इतने से भी गुस्सा शांत नहीं होने पर जगदीशपुर-पीरो मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 5:52 AM

जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र के संगम टोला स्थित मध्य विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने, विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए गुरुवार को विद्यालय में ताला जड़कर हंगामा किया. आक्रोशित विद्यार्थियों का इतने से भी गुस्सा शांत नहीं होने पर जगदीशपुर-पीरो मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान विधार्थियों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाये विद्यार्थियों का आरोप था कि पूर्व प्रधानाध्यापक की मनमानी के कारण 2015 से ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल रही है.

लगभग एक घंटे सड़क जाम के चलते इस मुख्य मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बाद में इस पंचायत के मुखिया पति सरोज यादव के आश्वासन के बाद स्कूल के विद्यार्थियों का गुस्सा शांत हुआ. और विद्यार्थी सड़क जाम समाप्त किया.

जिले में पुलिसकर्मियों की है कमी तो कैसे थमे अपराध का ग्राफ
15 लाख महिलाओं की सुरक्षा में 250 महिला पुलिसकर्मी
जिले में सबसे खराब स्थिति महिला पुलिस कर्मियों की है. पूरे जिले की महिला आबादी 12 लाख 98 हजार 27 है. इन लोगों को संभालने के लिए महज 250 महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं. ऐसे में पांच हजार 7 21 महिलाओं पर महज एक महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं. पूर्व में यह आंकड़ा तो और भी खराब था, लेकिन डेढ़ साल पूर्व हुई भर्ती में यह आंकड़ा कुछ बेहतर हुआ है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पुलिसकर्मियों की कमी होने के बाद भी क्राइम को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा रहा है. नये पुलिस कर्मियों की भर्ती मुख्यालय स्तर से होती है.
अवकाश कुमार, एसपी आरा

Next Article

Exit mobile version