दिनदहाड़े हथियार दिखा कर दो लाख रुपये लूटे

विरोध करने पर मारपीट कर सिर फोड़ा पीरो : पुलिस की कथित चाक- चौबंद व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने आरा- सासाराम स्टेट हाइवे पर हसनबाजार ओपी क्षेत्र के कचनथ मोड़ के समीप हथियार के बल पर दिनदहाड़े दो लाख रुपये लूट लिये. घटना के करीब पांच घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 4:51 AM

विरोध करने पर मारपीट कर सिर फोड़ा

पीरो : पुलिस की कथित चाक- चौबंद व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने आरा- सासाराम स्टेट हाइवे पर हसनबाजार ओपी क्षेत्र के कचनथ मोड़ के समीप हथियार के बल पर दिनदहाड़े दो लाख रुपये लूट लिये. घटना के करीब पांच घंटे बीत जाने के बाद भी दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर बताये जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हसनबाजार ओपी के मंगरा के टोला निवासी भिखारी सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह ट्रैक्टर खरीदने के लिए बुधवार को एसबीआई की हसनबाजार शाखा से दो लाख रुपये निकालने के बाद रुपये महेंद्रा शोरूम में जमा कराने के लिए अपने एक मित्र के साथ बाइक से पीरो आ रहे थे.
दोपहर करीब तीन बजे वे जैसे ही कचनथ मोड़ के समीप पहुंचे, पीछे से दो बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी और उन पर हथियार भिड़ाकर रुपये छीनने लगे. जब राजेश सिंह ने अपराधियों का विरोध किया तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया और दो लाख रुपये छीनकर हथियार लहराते हुए बाइक से तीनों अपराधी पीरो की ओर भाग निकले. घटना के बाद पीड़ित राजेश सिंह हसनबाजार थाना पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
बता दें कि आरा सासाराम स्टेट हाइवे पर स्थित कचनथ मोड़ काफी दिनों से लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है. गत कुछ वर्षों में यहां अपराधियों द्वारा दर्जन भर से अधिक लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. हालांकि इन सब के बावजूद पुलिस की ओर से यहां घटित होनेवाली घटनाओं पर रोक लगाने तथा अपराधियों पर नकेल कसने को ले कोई गंभीर प्रयास होता नजर नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version