ट्रैक पार कर चापाकल के पास पहुंचते हैं यात्री हाल कोईलवर रेलवे स्टेशन का

कोइलवर : गर्मी से राहत पाने के लिए यात्री अपनी जान को दांव पर लगा पानी के लिए रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर हैं. ये हाल कोइलवर रेलवे स्टेशन का है. जहां पानी के लिए रेलवे लाइन क्रॉस करना पड़ता है. कोइलवर प्लेटफॉर्म नंबर एक जो अप लाइन है. अप प्लेटफॉर्म पर एक अदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 4:51 AM

कोइलवर : गर्मी से राहत पाने के लिए यात्री अपनी जान को दांव पर लगा पानी के लिए रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर हैं. ये हाल कोइलवर रेलवे स्टेशन का है. जहां पानी के लिए रेलवे लाइन क्रॉस करना पड़ता है. कोइलवर प्लेटफॉर्म नंबर एक जो अप लाइन है. अप प्लेटफॉर्म पर एक अदद चापाकल के भरोसे हजारों यात्री अपनी प्यास बुझाते हैं. हालांकि डाउन प्लेटफॉर्म पर कोई चापाकल नहीं होने के कारण इन यात्रियों को पानी के लिए रेलवे ट्रैक पार कर चापाकल तक पहुंचना पड़ता है.

सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व बच्चों को होती है, जिससे अक्सर ही किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. हालांकि गर्मी मे घटते भूगर्भ जल स्तर के कारण एक अदद चालू चापाकल भी सूखने के कगार पर है, जिससे थोड़ा-थोड़ा पानी आ रहा है. यात्री बताते हैं कोइलवर में एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे पर जाने के लिए कोई फुटओवरब्रिज नहीं है, जिससे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कोइलवर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत प्रभारी जीए इंचार्ज बीके झा ने बताया कि सप्लाई पानी के लिए दो टंकी लगायी गयी है.

एक आंधी में गिर कर टूट गया है. जबकि बंदरों द्वारा दूसरी टंकी भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी है. हालांकि इसकी सूचना दानापुर मंडल कार्यालय को भेज दिया गया है. यात्रियों की माने तो कोइलवर रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है. पानी के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म पर रेलवे ट्रैक पार कर जाना पड़ता है. बताते चले कि कोइलवर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन सैकड़ों यात्री सफर करते हैं.

Next Article

Exit mobile version