मॉरीशस से पहुंची थी सरिता बुद्धू

आरा : वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर मॉरीशस से चलकर सरिता बुद्धू पहुंची थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा मंच पर उनका स्वागत किया. सरिता बुद्धू मॉरीशस में भोजपुरी भाषी यूनियन की अध्यक्ष है. उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह की वीरता की गाथा मॉरीशस में भी गायी जाती है. वीर कुंवर सिंह भोजपुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 4:21 AM

आरा : वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर मॉरीशस से चलकर सरिता बुद्धू पहुंची थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा मंच पर उनका स्वागत किया. सरिता बुद्धू मॉरीशस में भोजपुरी भाषी यूनियन की अध्यक्ष है. उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह की वीरता की गाथा मॉरीशस में भी गायी जाती है. वीर कुंवर सिंह भोजपुरी भाषियों के शान है. उन्होंने अपनी वीरता के सामने उम्र को बौना साबित कर दिया था. इस कारण प्रभावित होकर मुझे आना पड़ा.

…सावधान वीर कुंवर सिंह पधार रहे हैं : शोभायात्रा के किला परिसर में आगमन के दौरान लोग वीर कुंवर सिंह के सम्मान में इस तरह आह्लादित थे कि सब तरफ से आवाज आ रही थी सावधान वीर कुंवर सिंह पधार रहे हैं. इससे पूरा वातावरण इस नारे से गूंजने लगा.
सभी के मन में वीर कुंवर सिंह के प्रति सम्मान का भाव जागृत हो उठा.

Next Article

Exit mobile version