बिहार : शिवपुर घाट से निकली कुंवर सेना, जगदीशपुर में गूंजी वीर बांकुरे की वीरगाथा

आरा : वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आगाज सोमवार को शिवपुर घाट से हुआ. शोभायात्रा शिवपुर घाट से निकली और कुंवर सिंह की नगरी पहुंची, जहां मुख्यमंत्री ने शोभायात्रा का स्वागत किया. शिवपुर घाट से शोभायात्रा के रूप में निकली कुंवर सेना को देखने के लिए जहां लोग उमड़ पड़े थे, वहीं वीर बांकुरे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 5:52 AM
आरा : वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आगाज सोमवार को शिवपुर घाट से हुआ. शोभायात्रा शिवपुर घाट से निकली और कुंवर सिंह की नगरी पहुंची, जहां मुख्यमंत्री ने शोभायात्रा का स्वागत किया. शिवपुर घाट से शोभायात्रा के रूप में निकली कुंवर सेना को देखने के लिए जहां लोग उमड़ पड़े थे, वहीं वीर बांकुरे की वीरगाथा पूरे इलाके में गूंज रही थी. तीन दिवसीय समारोह में मुख्यमंत्री के शामिल होने पूरी फिजा बदली हुई थी.
चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. जगदीशपुर किला परिसर से लेकर मुख्य समारोह स्थल दुलौर तक लोगों का रेला लगा हुआ था. मुख्यमंत्री ने किला परिसर में कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तीन दिवसीय वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का मुख्य समारोह स्थल दुलौर में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 160 वर्ष पहले उनके द्वारा देशभक्ति की लगायी गयी चिनगारी के कारण लोगों को आजादी का सूत्र मिला. इसके बाद ही भारत आजाद हुआ.
वीर कुंवर सिंह को भूमिका अविस्मरणीय है. उन्होंने कहा कि आरा हाउस सहित जिले तथा अन्य जगहों पर इनसे जुड़ी किसी भी स्मृति को विकसित किया जायेगा. इसके लिए आज शिलान्यास किया गया.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह, कला एवं संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, कला एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, पर्यटन विभाग के सचिव पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.
प्रकाशित होगी पुस्तक
जगदीशपुर में आयोजित विजयोत्सव तथा पटना में 25 अप्रैल को पूरे देश के बुलाये गये विद्वानों की गोष्ठी में उभरे विचारों के आधार पर वीर बांकुड़ा कुंवर सिंह के बारे में एक नयी तरह से पुस्तक का प्रकाशन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है. इसे ठीक किया जायेगा तथा वीर कुंवर सिंह के देश के लिए किये गये त्याग व बलिदान को सही रूप में प्रस्तुत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version