छोटे भाई व उसकी पत्नी ने बड़े भाई को चाकू गोदकर मार डाला
आरा/सहार : जिले के चौरी थाना क्षेत्र के आठपा गांव में सोमवार की देर रात छोटे भाई व उनकी पत्नी ने बड़े भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना को छुपाने व पिता के सिर थोपने के उद्देश्य से हत्यारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को […]
आरा/सहार : जिले के चौरी थाना क्षेत्र के आठपा गांव में सोमवार की देर रात छोटे भाई व उनकी पत्नी ने बड़े भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना को छुपाने व पिता के सिर थोपने के उद्देश्य से हत्यारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही इस मामले में दोनों पति- पत्नी को धर दबोचा. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. मृतक आठपा गांव निवासी जिनेश्वर पासवान का 27 वर्षीय पुत्र धनंजय पासवान उर्फ बउल पासवान बताया जाता है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनंजय पासवान और उसके छोटे भाई मिथिलेश पासवान के पत्नी के साथ छह माह पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुई थी. इसी को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. सोमवार के दिन बड़ा भाई धनंजय पासवान शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आया था, जहां अकेला देख मिथलेश पासवान और उसकी पत्नी रीता देवी के द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. साथ ही घटना को दूसरे पर आरोप लगाने के लिए दोनों ने भरपूर प्रयास किया,
लेकिन ग्रामीणों एवं परिजनों के द्वारा घटना की सूचना पर पुलिस ने मिथिलेश पासवान एवं रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी गयी. इस संबंध में चौरी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.