विवाद में युवक को मारी गोली
गुरुवार की देर रात घटना को दिया गया अंजाम, पटना रेफर आरा : नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मुहल्ले में गुरुवार की देर रात मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच पहले बकझक हुई, बाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी युवक को स्थानीय लोगों की सहायता […]
गुरुवार की देर रात घटना को दिया गया अंजाम, पटना रेफर
आरा : नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मुहल्ले में गुरुवार की देर रात मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच पहले बकझक हुई, बाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. जख्मी युवक मनोज प्रसाद बताया जाता है, जो सेवानिवृत्त मवेशी अस्पताल के कर्मचारी शिवनंदन प्रसाद का पुत्र है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात मनोज खाना खाकर मुहल्ले में टहल रहा था. इसी बीच दो की संख्या में मुहल्ले के बदमाशों ने उसके साथ बकझक की. बाद में बदमाशों ने गोली मार दी. गोलीबारी की घटना के बाद अफरातफरी मच गयी.
घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले. जख्मी ने बताया कि आरोपित मुहल्ले का मनबढुआ है. अभी हाल में ही वह जेल से छूटकर आया है. घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी गयी.
जख्मी के बयान पर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस देर रात तक मुहल्ले में छापेमारी करती रही. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त आरोपित शराब बेचने के मामले में जेल गया था. अभी कुछ दिन पहले वह जेल से निकला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.