2.73 करोड़ की योजनाओं का मंत्री ने किया उद्घाटन
आरा : किसानों के हित में सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. इसका लाभ किसानों को मिल रहा है. उक्त बातें कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र में रिमोट से 50 योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहीं. कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों की […]
आरा : किसानों के हित में सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. इसका लाभ किसानों को मिल रहा है. उक्त बातें कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र में रिमोट से 50 योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहीं. कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है. योजनाओं का लाभ किसानों को उठाना चाहिए. वहीं उन्होंने 2.73 लाख की योजनाओं का उद्घाटन किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषि क्षेत्र के लिए चलायी जा रही
योजनाओं का लाभ हर हाल में किसानों को मिलना चाहिए. उन्होंने इस अवसर पर केंद्र के हेड डॉ पीके द्विवेदी ने हरी खाद व मूंग के महत्व तथा तकनीक पर जानकारी दी, जबकि निलेश कुमार, डॉ अनिल कुमार यादव व सुप्रिया वर्मा ने बीजोपचार व अन्य भंडारण की तकनीक के बारे में किसानों को विस्तार से बताया. सहायक निदेशक रसायन मिट्टी परीक्षण ने मिट्टी जांच करने तथा नमूना संग्रह करने के तरीकों की जानकारी दी.