अपर इंडिया ट्रेन को रोकने पर लोगों ने किया हंगामा
कारीसाथ रेलवे स्टेशन पर देर तक काफी देर तक खड़ी थी ट्रेन यात्रियों के हंगामे के बाद ट्रेन को किया गया रवाना आरा : वाराणसी से सियालदह जा रही अपर इंडिया एक्सप्रेस को कारीसाथ रेलवे स्टेशन पर करीब 40 मिनट तक रोके जाने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोग हंगामा करने लगे. लोगों […]
कारीसाथ रेलवे स्टेशन पर देर तक काफी देर तक खड़ी थी ट्रेन
यात्रियों के हंगामे के बाद ट्रेन को किया गया रवाना
आरा : वाराणसी से सियालदह जा रही अपर इंडिया एक्सप्रेस को कारीसाथ रेलवे स्टेशन पर करीब 40 मिनट तक रोके जाने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोग हंगामा करने लगे.
लोगों का आरोप था कि ट्रेन को बिना वजह से जगह-जगह रोका जा रहा है. इसके कारण कई लोगों को पटना व दूसरी अन्य जगहों पर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ी.
ऐसे में इस ट्रेन को ज्यादा देर तक खड़ा किये जाने से उन लोगों की ट्रेन छूट जायेगी. काफी देर तक ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से लोगों ने अनुरोध किया, लेकिन ट्रेन को चलाया नहीं जा रहा था. इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और कारीसाथ स्टेशन के पैनल में घुसकर हंगामा करने लगे. लोगों के हंगामे के बाद इस ट्रेन को चलाया गया. इसके बाद यात्री शांत हुए.
ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि बक्सर के बाद से ही इस ट्रेन को बीच के स्टेशनों पर 15 से 40 मिनट तक रोका जा रहा था. ट्रेन को ज्यादा देर तक रोके जाने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इधर, रेलवे का कहना है कि डाउन लाइन में दानापुर की ओर ब्लॉक लिया गया था. इसके कारण अपर इंडिया को कंट्रोल कर चलाया गया.