बरात में सैकड़ों लोगों ने खाया जहरीला भोजन, 70 से अधिक बीमार, स्थिति नाजुक

भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले में विषाक्त भोजन खाने से सैकड़ों लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. बाद में आनन-फानन में सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें सत्तर लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मामला जिले के पीरो थाना के उदवंतनगर के बरौली गांव की बतायी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 1:42 PM

भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले में विषाक्त भोजन खाने से सैकड़ों लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. बाद में आनन-फानन में सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें सत्तर लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मामला जिले के पीरो थाना के उदवंतनगर के बरौली गांव की बतायी जा रही है, जहां आयी बरात में लोगों ने यह खाना खाया था. जानकारी के मुताबिक गांव के अक्षयलाल राम की बेटी की बरात उदवंतनगर ब्लॉक के दक्षिणी एकौना से आयी थी. जब बरातियों का नाश्ता और खाना दिया गया, उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गयी. सभी प्रभावित लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. सोमवार को खबर लिखे जाने तक लोगों का इलाज जारी है.

बीमार लोगों में बाराती और घराती दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं. सभी को आरा सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं, बीमार लोगों की संख्या इतनी है कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लोग जमीन पर लेटकर अपना इलाज करवा रहे हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सक इसे फ़ूड पॉइजनिंग का केस बताया है. चिकित्सकों के मुताबिक सभी पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत पहले से बेहतर हैं. बताया जा रहा है कि खाने में ही गड़बड़ी थी और लोगों को पेट में तकलीफ है. फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है, वहीं आरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक खबर मिलने के बाद अस्पताल को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है और समुचित तरीके से इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें-
दूल्हे को पसंद आ गयी नाबालिग दुल्हन, अचानक पुलिस के साथ पहुंची पहली पत्नी तो…

Next Article

Exit mobile version