ट्रक का ब्रेक हुआ फेल तो 10 वाहनों में मारी टक्कर
आरा : नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर में ओवरब्रिज पर सोमवार की दोपहर कोहराम मच गया. ओवरब्रिज पर एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और देखते-देखते चंद लम्हों में ही ट्रक ने कहर बरपा दिया. ब्रेक फेल होने से बेलगाम ट्रक ने ओवरब्रिज से लेकर डाॅ बीडी पांडेय के क्लिनिक तक वाहनों व लोग […]
आरा : नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर में ओवरब्रिज पर सोमवार की दोपहर कोहराम मच गया. ओवरब्रिज पर एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और देखते-देखते चंद लम्हों में ही ट्रक ने कहर बरपा दिया. ब्रेक फेल होने से बेलगाम ट्रक ने ओवरब्रिज से लेकर डाॅ बीडी पांडेय के क्लिनिक तक वाहनों व लोग को रौंद दिया.
घटना में 10 वाहन ट्रक की टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये तो स्कूटी से जा रही एक शिक्षिका समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. बेलगाम ट्रक का चालक घटना के बाद भाग निकला. हालांकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इस दौरान घटनास्थल पर कोहराम मच गया. चारों तरफ अफरातफरी और भगदड़ मच गयी. कई लोगों ने तो अपने वाहनों से कूद कर जान बचायी. इस घटना में एक स्कूटी सवार शिक्षिका, ट्रैक्टर चालक और बाइक सवार सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. कुछ लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. घायलों में नगर थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी ट्रैक्टरचालक गोरख चौधरी,उसका साथी मझौवा गांव निवासी बुटन पासवान, कोइलवर थाना क्षेत्र के बिरमपुर गांव निवासी शिक्षिका विंध्याचल पांडेय की पत्नी महिमय ऐश्वर्य तथा जगदेव नगर निवासी डॉक्टर जेपी निर्भय के पुत्र प्रज्ज्वल कुमार जख्मी शामिल हैं. शिक्षिका और प्रज्ज्वल कुमार की स्थिति गंभीर है, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया.
पेड़ से टकराया ट्रक तब रफ्तार पर लगा ब्रेक : ओवरब्रिज से ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक बेलगाम हो गया और वाहनों में टक्कर मारते हुए तेज गति से आगे बढ़ रहा था. इसी बीच कई वाहनों और लोगों को रौंदने के बाद ट्रक डाॅ बीडी पांडेय के क्लिनिक के पास एक बड़े से पेड़ से टकरा गया और तब जाकर ट्रक के रफ्तार पर ब्रेक लगा. ट्रक के पेड़ से टकराते ही चालक उसमें से निकल कर भागने में सफल रहा़