बिहार : शादी में विषाक्त भोजन खाने से दुल्हन समेत 80 बीमार, पीरो में उदवंतनगर से आयी थी बरात
आरा/पीरो : भोजपुर जिले के पीरो थाने के बरौली गांव में एक शादी समारोह में रविवार की रात विषाक्त भोजन खाने के बाद दुल्हन समेत 80 बराती और सराती बीमार हो गये. इनमें बच्चे और महिलाओं की भी तबीयत बिगड़ गयी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. सभी बीमार लोगों को पीरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]
आरा/पीरो : भोजपुर जिले के पीरो थाने के बरौली गांव में एक शादी समारोह में रविवार की रात विषाक्त भोजन खाने के बाद दुल्हन समेत 80 बराती और सराती बीमार हो गये. इनमें बच्चे और महिलाओं की भी तबीयत बिगड़ गयी.
घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. सभी बीमार लोगों को पीरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. आलम यह रहा कि सदर अस्पताल में जगह नहीं होने के कारण मरीजों को जमीन पर लेटा कर इलाज किया गया. गनीमत है कि सभी लोग खतरे से बाहर बताये जाते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि खाना बनाने के दौरान यूज किये गये तेल व रिफाइंड में गड़बड़ी के कारण यह घटना हुई.
जानकारी के अनुसार बरात उदवंतनगर थाने के दक्षिण एकौना गांव के श्रीकृष्ण राम के पुत्र अनिल की बरात पीरो थाने के बरौली गांव निवासी अक्षय लाल राम के घर गयी हुई थी. अक्षय लाल की लड़की सरिता की बरात में द्वारपूजा के बाद लोगों ने नाश्ता किया, लेकिन जैसे ही लोग खाना खाने लगे, कुछ ही देर बाद एक-एक कर लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी.
देखते-ही-देखते 80 से अधिक लोगों को उलटी व दस्त होने लगा. शादी के माहौल में पल भर में ही अफरातफरी मच गयी. लोगों को एक-एक करके जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना में दुल्हन की भी तबीयत खराब हो गयी थी. बीमार लोगों में बराती और लड़की वाले पक्ष के लोग शामिल हैं.