बड़हरा : कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के नरगदा गांव में सोमवार की देर शाम बिजली की तार के चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि युवक नरगदा गांव में स्थित बगीचा में मुर्गी फार्म के समीप टहलने के लिए जा रहा था. अंधेरा होने के कारण रास्ते में पहले से गिरे बिजली के तार पर पैर पड़ गया, जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत गयी.
मृतक युवक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के नरगदा गांव निवासी दिनेश चौधरी का पुत्र शशि भूषण चौधरी (30 वर्ष) बताया जा रहा है. युवक की मौत की खबर सुनने के बाद पत्नी रागनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के दो बच्चे पुत्री अनु कुमारी (8 वर्ष) और पुत्र मही कुमार (6 वर्ष) हैं. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व में युवक की शादी हुई थी. पुलिस ने मंगलवार की सुबह शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक का अंतिम संस्कार केवटिया गंगा घाट पर किया गया. गर्मी के दिनों में बिजली के तार गिरने से कभी लोगों के घर जल रहे हैं तो कभी लोगों की जान जा रही है.