रिटायर्ड शिक्षक से एक लाख छीनकर ले भागे उचक्के

पीरो : पुलिस की कथित चाक- चौबंद व्यस्था को चुनौती देते हुए बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे नगर के नया बस पड़ाव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के समीप से बाइक पर सवार दो की संख्या में उचक्के रिटायर्ड शिक्षक वंशीधर सिंह से उनका रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. रिटायर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 4:42 AM

पीरो : पुलिस की कथित चाक- चौबंद व्यस्था को चुनौती देते हुए बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे नगर के नया बस पड़ाव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के समीप से बाइक पर सवार दो की संख्या में उचक्के रिटायर्ड शिक्षक वंशीधर सिंह से उनका रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. रिटायर्ड शिक्षक के बैग में बैंक से निकाले गये एक लाख रुपयों के साथ उनका चेक बुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड और उनकी पत्नी का आधार कार्ड भी था. पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक के अनुसार गुरुवार की दोपहर उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की पीरो शाखा से चेक के माध्यम से एक लाख रुपये निकाले. बैंक से निकाले गये रुपये उन्होंने अपने बैग में रखा,

जिसमें पहले से उनके कई महत्वपूर्ण कागजात रखे हुए थे. बैग में रुपये रखने के बाद जब वे बैंक परिसर से बाहर निकले तो उन्हें महसूस हुआ कि एक लड़का उनका पीछा कर रहा है. इसके बाद वे बैंक परिसर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित एक बेल शरबत की दुकान पर रुककर बेल का शरबत पीने लगे. इसी क्रम में पीछे से एक बाइक पर सवार दो की संख्या में उचक्के अचानक वहा पहुंचे और झपट्टा मारकर उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया और वहां से भाग निकले. घटना के बाद पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक ने पीरो थाने में अज्ञात उचक्कों के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है.

बता दें कि क्षेत्र में बैंक से पैसा निकालने वाले लोग अपराधियों के साफ्ट टारगेट बने हुए हैं और आये दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं. आये दिन हो रही लूट और छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है, जिस कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

Next Article

Exit mobile version