शादी में जा रहे बाइक सवार तीन लोग नहर में गिरे

पीरो : आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर पीरो नगर से करीब दो किलोमीटर दुरी पर अवस्थित गटरिया पुल जानलेवा साबित हो रहा है. शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक बाइक पर सवार बरांव निवासी विक्की कुमार, बचरी निवासी विकास कुमार और जमुआंव निवासी विंध्यांचल कुमार गटरिया पुल के समीप बाइक समेत नहर में जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:52 AM

पीरो : आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर पीरो नगर से करीब दो किलोमीटर दुरी पर अवस्थित गटरिया पुल जानलेवा साबित हो रहा है. शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक बाइक पर सवार बरांव निवासी विक्की कुमार, बचरी निवासी विकास कुमार और जमुआंव निवासी विंध्यांचल कुमार गटरिया पुल के समीप बाइक समेत नहर में जा गिरे. इस घटना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों बाइक सवार बचरी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

तीनों जख्मियों को इलाज के लिए बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर बाइक के नहर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जख्मियों में से एक ने फोन पर घटना की सूचना बचरी निवासी सोनू कुमार को दी. खबर मिलने के बाद सोनू अपने गांव के ही एक अन्य युवक के साथ बाइक पर सवार होकर जख्मियों की मदद के लिए गटरिया पुल के पास पहुंचे, लेकिन गटरिया पुल के पास पहुंचते ही सोनू की बाइक भी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी और दोनों बाइक सवार जख्मी हो गये. दूसरी दुर्घटना में जख्मी सोनू व अन्य युवक का इलाज पीरो अस्पताल में कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version