दुष्कर्मियों के मोबाइल से लीक हुआ रेप का वीडियो
चांदी : एक सप्ताह पहले हुए गैंगरेप का वीडियो दुष्कर्मियों के मोबाइल से लीक हो गया. इसके बाद देखते- ही- देखते सारे ग्रुप में यह वीडियो वायरल हो गया और परिवारवालों तक पहुंच गया. पीड़ित के परिवारवालों ने देखा तो सबों के होश उड़ गये. इसके बाद लड़की से जब पूछताछ की तो लड़की ने […]
चांदी : एक सप्ताह पहले हुए गैंगरेप का वीडियो दुष्कर्मियों के मोबाइल से लीक हो गया. इसके बाद देखते- ही- देखते सारे ग्रुप में यह वीडियो वायरल हो गया और परिवारवालों तक पहुंच गया. पीड़ित के परिवारवालों ने देखा तो सबों के होश उड़ गये. इसके बाद लड़की से जब पूछताछ की तो लड़की ने सारी बातों को बताया.
दुष्कर्म और उसके वायरल वीडियो की बाबत जब भुक्तभोगी लड़की से परिवार के सदस्यों द्वारा पूछा गया तो वह फफक पड़ी. वायरल वीडियो को अपने साथ घटी घटना बताते हुए उसने परिवारवालों के सामने सारा सच बयां कर दिया.
दुष्कर्म करने के बाद ब्लैकमेल करने के लिए बनाया वीडियो : परिवार के सदस्यों ने बताया कि गत सप्ताह दोपहर के वक्त पीड़ित नाबालिग अपने घर से थोड़ी दूर पर खेत में शौच को गयी थी. इसके बाद उसे पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया. गंदी मानसिकता वाले वहसी दरिंदो का मन जब इतने से भी नहीं भरा तो मुंह नहीं खोलने का मानसिक दबाव व डर बना भविष्य में भी अपनी हवस का शिकार बनाने के उद्देश्य से सामूहिक बलात्कार की पूरी वीडियो ही बना ली. इधर, दो दिन पहले गांव में ही किसी लड़के को उक्त वीडियो हाथ लग गया, जिसे अनजाने में उसने दूसरों को भेज वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होते ही घर छोड़कर फरार हुए दरिंदे : पीड़िता का कहना है कि उसके साथ रेप करनेवाले सभी 20 से 21 साल की उम्र के थे. वीडियो वायरल होने के बाद घर से सभी फरार हैं.
इस घटना ने मानवता को कलंकित कर दिया है.
देखना यह है कि हैवानियत की हदें पार कर चुके इन बहसी भेड़ियों की गिरफ्तारी पुलिस कर पाती है या फिर किसी और मासूम के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति का इंतजार करती है. यह तो आनेवाला समय ही बतायेगा.
पीड़ित के परिवारवालों ने देखा वीडियो तो लोगों के उड़े होश
दुष्कर्मियों की हुई पहचान
