डीजीपी की बैठक को कसरत तेज 31 मई को आरा आयेंगे डीजीपी
आगमन को लेकर शाहाबाद के डीआईजी ने दिये निर्देश आरा : सूबे के डीजीपी केएस द्विवेदी के संभावित आरा में आगमन को लेकर मंगलवार की शाम शाहाबाद प्रक्षेत्र के प्रभारी डीआईजी विनय कुमार ने आरा, रोहतास, बक्सर तथा कैमूर के एसपी के साथ पुलिस कार्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. डीजीपी के आगमन […]
आगमन को लेकर शाहाबाद के डीआईजी ने दिये निर्देश
आरा : सूबे के डीजीपी केएस द्विवेदी के संभावित आरा में आगमन को लेकर मंगलवार की शाम शाहाबाद प्रक्षेत्र के प्रभारी डीआईजी विनय कुमार ने आरा, रोहतास, बक्सर तथा कैमूर के एसपी के साथ पुलिस कार्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. डीजीपी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी ली. साथ ही चारों जिलाें के एसपी को अपने- अपने जिलों में कांडों का निष्पादन तथा विधि- व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये.
बिहार के डीजीपी 31 मई को आरा आयेंगे और विधि- व्यवस्था से लेकर कांडों के निष्पादन की समीक्षा करेंगे. इस दौरान डीजीपी जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या से रूबरू होंगे. जिले के लिए काफी गौरव की बात है कि काफी अंतराल के बाद किसी डीजीपी ने लोगों की समस्या सुनने के लिए जनता दरबार लगाया. इसको लेकर तैयारियां काफी जोर शोर से चल रही है. बैठक में भोजपुर एसपी अवकाश कुमार, रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह, कैमूर एसपी फरगुद्दीन, बक्सर एसपी राकेश कुमार शामिल थे.
चारों जिलाें के एसपी व डीएसपी के साथ करेंगे बैठक : 31 मई को डीजीपी के आरा आगमन के बाद चारों जिला के एसपी एवं डीएसपी के साथ बैठक निर्धारित की गयी है, जिसमें डीजीपी के द्वारा चारों जिले के कांडों की समीक्षा की जायेगी. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जायेंगे. डीजीपी के आगमन को लेकर पूरे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.