ट्रेन की चपेट में आने से दो की हुईं मौत

आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड पर अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना कुल्हड़िया व आरा रेलवे स्टेशन के बीच जमीरा हॉल्ट पर हुई. इस घटना में नगर थाने के रमगढ़िया के रहनेवाले कन्हैया लाल 50 वर्ष किसी की किसी ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 4:40 AM

आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड पर अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना कुल्हड़िया व आरा रेलवे स्टेशन के बीच जमीरा हॉल्ट पर हुई. इस घटना में नगर थाने के रमगढ़िया के रहनेवाले कन्हैया लाल 50 वर्ष किसी की किसी ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की सुबह की बतायी जा रही है. वहीं दूसरी घटना आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर जीआरपी थाने के सामने हुई. ट्रेन पर सवार होने के दौरान अररिया जिले के आश्रम रोड स्थित वार्ड संख्या 10 के रहने वीरेन्द्र लोहार का 23 वर्षीय पुत्र नटराज की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी.

उसकी पहचान आधार कार्ड से हुई है. जीआरपी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. इसमें से रमगढ़िया के रहनेवाले मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद सदर अस्पताल में पहुंचकर शव को लेकर चले गये. वहीं नटराज के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. हालांकि शाम तक उसके परिजन नहीं पहुंच सके थे. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

पहली घटना जमीरा हॉल्ट व दूसरी आरा स्टेशन की
पोस्टमार्टम कराने के बाद जीआरपी ने परिजनों को सौंपा शव

Next Article

Exit mobile version