दो पक्षों के बीच मारपीट फायरिंग व पथराव
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के बरनी गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण दो पक्षों के बीच रविवार को हिंसक झड़प हो गयी. इसमें कई लोग जख्मी हो गये. एक पक्ष के लोगों द्वारा दहशत फैलने के उद्देश्य से फायरिंग की गयी. इससे गांव में अफरातफरी मच गयी. कमख्या सिंह और पैक्स […]
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के बरनी गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण दो पक्षों के बीच रविवार को हिंसक झड़प हो गयी. इसमें कई लोग जख्मी हो गये. एक पक्ष के लोगों द्वारा दहशत फैलने के उद्देश्य से फायरिंग की गयी.
इससे गांव में अफरातफरी मच गयी. कमख्या सिंह और पैक्स अध्यक्ष दुर्गेश सिंह के परिजन पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर आपस में उलझ गये. तू-तू, मैं-मैं होते हुए मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा कमख्या सिंह के घर पर दल , बल के साथ पथराव तथा फायरिंग की गयी.
इस बाबत कमख्या सिंह ने दुर्गेश सिंह के परिवार पर आरोप लगाते हुए बताया है कि पूर्व से सुनियोजित साजिश के तहत लगभग एक दर्जन लोग हथियार से लैस होकर मेरे घर में घुस गये और मेरे परिजनों के साथ मारपीट करने लगे. दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो राउंड गोलियां भी चलायीं. पत्नी से चैन और बक्सा रखा हुआ गहना भी लोगों ने लूट लिया.
मारपीट की इस घटना में कमख्या सिंह और उनके दो पुत्र रितेश कुमार और रोहित कुमार तथा भगीना लव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा भेज दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी.