उपमुखिया पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
* उपमुखिया ने दर्ज करायी नामजद प्राथमिकीआरा : इमादपुर थाना क्षेत्र की मोआप कला पंचायत के उपमुखिया अमरजीत गिरि पर रविवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. इसमें वे बाल-बाल बच गये. इसे लेकर पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में पनवारी गांव निवासी मंटू सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी […]
* उपमुखिया ने दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी
आरा : इमादपुर थाना क्षेत्र की मोआप कला पंचायत के उपमुखिया अमरजीत गिरि पर रविवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. इसमें वे बाल-बाल बच गये. इसे लेकर पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में पनवारी गांव निवासी मंटू सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार मोआप कला पंचायत के उपमुखिया अमर जीत गिरि अपने गांव से लौट रहे थे कि कुछ लोगों ने मेला मोड़ मोपती के समीप पिस्टल निकाल गोली मारने का प्रयास किया,लेकिन फायर न होते देख उपमुखिया ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. इससे गांववाले उस ओर दौड़ पड़े.
गांववालों को आते देख अपराधी उपमुखिया को छोड़ भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी सड़कों पर नाकाबंदी कर जगह-जगह छापेमारी कर रही है