100 लाइफ जैकेट की सरकार से की जायेगी मांग
Advertisement
बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने की फुल प्रूफ तैयारी
100 लाइफ जैकेट की सरकार से की जायेगी मांग प्रभावित गांव के 10 लोगों का नाम और मोबाइल नंबर देने का निर्देश आरा : जिला गोपनीय शाखा में जिलाधिकारी संजीव कुमार ने बाढ़ की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बाढ़ से निबटने के लिए […]
प्रभावित गांव के 10 लोगों का नाम और मोबाइल नंबर देने का निर्देश
आरा : जिला गोपनीय शाखा में जिलाधिकारी संजीव कुमार ने बाढ़ की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बाढ़ से निबटने के लिए सभी तैयारियां बाढ़ आने के पहले ही पूरी कर लेनी चाहिए, ताकि बाढ़ग्रस्त लोगों को सुविधा दिया जा सके.
बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक सामान के लिए दिया गया निर्देश : बैठक में वर्षा मापक यंत्र, मेडिकल टीम का गठन एवं दवा की पर्याप्त व्यवस्था, पशुचारा, पशुदवा, शरणस्थली का चयन, शौचालय, चापाकल, नाव, नाविक, गोताखोर, राहत एवं बचाव दल, महाजाल आदि बिंदुओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बडहरा, कोइलवर, शाहपुर, आरा सदर, बिहियां, उदवंतनगर प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं. अंचलाधिकारी द्वारा अंचलवार संकटग्रस्त समूहों की पहचान कर ली गयी है. अंचलाधिकारी स्तर पर अंचलवार शरणस्थली, कम्यूनिकेशन प्लान, नाव, राहत एवं बचाव दल का गठन आदि कार्य कर लिये गये हैं.
10 व्यक्तियों के नाम व मोबाइल नंबर देने का निर्देश : जिलाधिकारी ने प्रभावित होनेवाले गांव के 10 व्यक्तियों का नाम, मोबाइल नंबर तीन दिनों के अंदर संधारित करने को कहा, ताकि बाढ़ के समय उस गांव के लोगों से जान-माल की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सके.
100 लाइफ जैकेट की सरकार से होगी मांग : जिलाधिकारी ने 100 लाइफ जैकेट के लिए सरकार से विभाग स्तर पर अधिकारियों से अधियाचना करने को कहा. उन्होंने सिविल सर्जन को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए मेडिकल टीम का गठन करने तथा पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
सांख्यिकी पदाधिकारी का वेतन किया गया बंद : बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला पदाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि प्रभा पर कार्रवाई की. उन्होंने सांख्यिकी पदाधिकारी का वेतन बंद करने तथा शो कॉज का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के अंचलाधिकारी सहित कई जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.
बाढ़ग्रस्त इलाके में 232 नावों की होगी तैनाती
बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले में 232 नाव निबंधित है. इसमें 202 प्राइवेट तथा 30 सरकारी नाव हैं. जिलाधिकारी ने नाविक का नाम, मोबाइल नंबर की सूची तैयार करने एवं प्रशिक्षण दिलाने को कहा तथा गोताखोरों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं अधिकारियों ने कहा कि 45 लाइफ जैकेट तथा चार महाजाल उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement