वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से पीएम ने आवास योजना के लाभुकों से की बात
अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना लाभुकों को उपलब्ध कराने का दिया निर्देश पीएम ने प्रगति की जानकारी ली आरा : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के लाभुकों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे बात की तथा इससे संबंधित जानकारी प्राप्त की. नगर आयुक्त प्रमोद कुमार से प्रधानमंत्री आवास योजना […]
अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना लाभुकों को उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
पीएम ने प्रगति की जानकारी ली
आरा : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के लाभुकों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे बात की तथा इससे संबंधित जानकारी प्राप्त की. नगर आयुक्त प्रमोद कुमार से प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति की जानकारी ली तथा इससे संबंधित कई निर्देश दिये गये.
लाभुकों से की बात, लाभुकों में था खुशी का माहौल : वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने इस योजना के तहत लाभान्वित हुए जिले के सभी लाभुकों से बात कर उनके विचार पूछें.
उपस्थित महिला एव पुरुष लाभुकों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहते हुए कहा कि योजना से हमारे जीवन में काफी सुधार हुआ है. इस अवसर पर लाभुकों में खुशी का माहौल था. लाभुक प्रधानमंत्री से बात कर फूले नहीं समा रहे थे.
अधिकारियों से प्रधानमंत्री ने की समीक्षा
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर आयुक्त से आवास योजना की समीक्षा की तथा कई निर्देश दिये गये. इसे लेकर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी योग्य उम्मीदवारों को इस योजना से लाभान्वित करने की बात कही तथा कहा कि गरीबों की गरीबी को मिटाना जरूरी है. गरीब ही गरीब का दर्द समझ सकता है. मैंने गरीबी को देखा है. मुझे हर हाल में गरीबों से हमदर्दी है. योजना का लाभ हर हाल में गरीबों को मिले. इस अवसर पर नगर के सभी पुरुष व महिला लाभुक सहित जिले भर के लाभुक उपस्थित थे.