जेल से रिमांड होम जाने में फरार बाल बंदी गिरफ्तार
फायरिंग के मामले में पुलिस उसकी लंबे समय से कर रही थी तलाश आरा : धनुपरा रिमांड होम के गेट से कैदी वाहन से फरार बाल बंदी को टाउन थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी चंदवा के कृष्णा नगर से इलाके से की गयी. मूल रूप से वह नारायणपुर […]
फायरिंग के मामले में पुलिस उसकी लंबे समय से कर रही थी तलाश
आरा : धनुपरा रिमांड होम के गेट से कैदी वाहन से फरार बाल बंदी को टाउन थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी चंदवा के कृष्णा नगर से इलाके से की गयी. मूल रूप से वह नारायणपुर थाने के चासी गांव का रहनेवाला है. नगर थाने की पुलिस को बंदी की धरहरा में फायरिंग के एक मामले में तलाश थी. इससे पहले वह नगर थाने की खिड़की तोड़कर बीते साल 12 जुलाई भाग गया था. उसे आरा जेल से रिमांड होम ले जाया गया था. इसी बीच रिमांड होम के समीप कैदी वाहन के नीचे का चदरा काट आधा दर्जन बंदी फिल्मी स्टाइल में भाग गये थे. इनमें हत्या व लूट सहित अन्य मामले के आरोपित बंदी भी शामिल थे. बंदियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी थी. बाद में पुलिस को जब बंदियों के भागने की जानकारी लगी, तो उनके होश उड़ गये थे.