भोजपुर : बिहिया में संघमित्रा एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से फंसी रहीं राजधानी सहित 15 ट्रेनें
आरा : दानापुर से बेंगलुरु सिटी जा रही 2296 अप संघमित्रा एक्सप्रेस का बिहिया रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात करीब दस बजे इंजन फेल हो गया. इस कारण राजधानी सहित 15 ट्रेनें विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फंसी रहीं. जानकारी के मुताबिक, नॉन स्टॉप संघमित्रा एक्सप्रेस बिहिया रेलवे स्टेशन से रात 10 बजे गुजरनेवाली थी. […]
आरा : दानापुर से बेंगलुरु सिटी जा रही 2296 अप संघमित्रा एक्सप्रेस का बिहिया रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात करीब दस बजे इंजन फेल हो गया. इस कारण राजधानी सहित 15 ट्रेनें विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फंसी रहीं. जानकारी के मुताबिक, नॉन स्टॉप संघमित्रा एक्सप्रेस बिहिया रेलवे स्टेशन से रात 10 बजे गुजरनेवाली थी. इसी बीच उसका इंजन फेल हो गया. ट्रेन के ड्राइवर ने इंजन में खराबी को दूर करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन ठीक नहीं हो पाया.
इधर, अप लाइन में पटना आनंद विहार स्पेशल ट्रेन रामानंद तिवारी हॉल्ट, कुंभ एक्सप्रेस कारीसाथ रेलवे स्टेशन, हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आरा, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस कुलहड़िया, दानापुर-उधना कोईलवर, पटना-मुगलसराय पैसेंजर बिहिटा, डिब्रूगढ़ राजधानी सदीसोपुर, मगध एक्सप्रेस दानापुर स्टेशन पर खड़ी रही. अप लाइन पर परिचालन बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा.