हत्या मामले में बंद बंदी की तबीयत बिगड़ी, पीएमसीएच रेफर
आरा : मंडल कारा में हत्या के मामले में जेल में बंद एक कैदी की तबीयत खराब हो गयी. उसके बाद उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जेल सूत्रों ने बताया कि हत्या […]
आरा : मंडल कारा में हत्या के मामले में जेल में बंद एक कैदी की तबीयत खराब हो गयी. उसके बाद उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जेल सूत्रों ने बताया कि हत्या के मामले में बंद सोनबरसा के बंदी शिव स्वामी मिश्रा तीन माह पहले भी जेल में सुरक्षा में लगे जवानों के साथ भी मारपीट की थी. अक्सर जेल मारपीट किया करता था. जेल सूत्रों ने बताया कि दिमागी रूप से वह कमजोर था. पीएमसीएच में उसका इलाज कराया जा रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है,क्योंकि लंबे समय से वह बुखार से पीड़ित था.स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद उसकी सेहत में सुधार नहीं होने की वजह से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.