सांईं मंदिर से मुकुट की चोरी

फुटेज के आधार पर मुकुट की बरामदगी में जुटी पुलिस आरा : नगर थाना क्षेत्र के बुढ़वा महादेव मंदिर स्थित सांईं बाबा की मूर्ति पर से चोरों ने चांदी का मुकुट चुरा लिया. चोरों ने चोरी की वारदात को किस तरह अंजाम दिया वह सीसीटीवी फुटेज में कैद है. घटना की सूचना मिलते ही नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 6:05 AM

फुटेज के आधार पर मुकुट की बरामदगी में जुटी पुलिस

आरा : नगर थाना क्षेत्र के बुढ़वा महादेव मंदिर स्थित सांईं बाबा की मूर्ति पर से चोरों ने चांदी का मुकुट चुरा लिया. चोरों ने चोरी की वारदात को किस तरह अंजाम दिया वह सीसीटीवी फुटेज में कैद है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मुकुट की बरामदगी और चोर की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा शातिराना अंदाज में सांईं बाबा की मूर्ति से उनका मुकुट चुरा लिया. सुबह पुजेरी पंकज कुमार पांडेय की नजर सांईं बाबा की मूर्ति पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि चांदी का मुकुट गायब है. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मंदिर कमेटी सदस्यों और वार्ड पार्षद अमित कुमार बंटी को दी. नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. चोर की सीसीटीवी फुटेज में कैद चेहरे के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुकुट की बरामदगी कर लिया जायेगा.
चोर ने दान के रूप में चढ़ाये गये पैसे को भी बनाया अपना निशाना : सांई बाबा की मूर्ति से मुकूट चोरी करने के पहले चोर मंदिर प्रांगण में बैठकर चोरी करने का प्लान बनाया.
मौके का फायदा उठाकर चोर ने दान के रूप में चढ़ाये गये पैसे को चुराया. इसके बाद मौका पाकर मुकुट लेकर भागने में सफल रहा. इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ.
मंदिर के सदस्यों ने थाने में दिया चोरी का आवेदन : बुढ़वा महादेव मंदिर के मंत्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद केसरी, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद ने मुकुट व पैसा चोरी का आवेदन नगर थाने में दिया. इसके आधार पर पुलिस मुकुट की बरामदगी और चोर की गिरफ्तारी में जुट गयी है. वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद अमित कुमार बंटी ने चोर की गिरफ्तारी और मुकुट की बरामदगी की मांग एसपी से की.

Next Article

Exit mobile version